समय के साथ हम सभी ने समाज की कई गलत व पुरानी मान्यताओं और सोच को पीछे छोड़ा है और नई सोच को अपनाया है लेकिन आज भी जब बारी आती है धार्मिक मान्यताओं की तो हम किसी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते. भले ही हम किसी के साथ कितना भी बुरा बर्ताव करें लेकिन भगवान को खुश करने में कोई कमी नहीं छोड़ते.

पर आस्था एक ऐसी लड़की है जो भगवान पर विश्वास को एक अलग नजरिए से देखती है, उस का मानना है कि दूसरों की सेवा ही भगवान की सेवा है. ‘एक आस्था ऐसी भी’ में आस्था की भूमिका टीना फिलिप निभा रही हैं,टीना ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी के कैरियर को अपने ऐक्टिंग के जुनून के लिए छोड़ा है. पेश है बातचीत के कुछ अंश:

यह किस तरह का शो है?

एक आस्था ऐसी भी एक युवा लड़की की कहानी है जो भगवान के पूजापाठ के बजाय दिल से भलाई करने में विश्वास करती है. उसे लगता है कि पूजा करने के बजाय एकदूसरे के लिए ईमानदार, दयालु और मददगार होना अधिक महत्वपूर्ण है. वह जरूरतमंदों की मदद के लिए धार्मिक मान्यताओं और प्रथाओं का इस्तेमाल करती है लेकिन भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए बिना.

टेलीविजन के अन्य धारावाहिकों से यह कैसे अलग है?

यह धारावाहिक हमारे देश में प्रचलित मौजूदा परिदृश्य से एकदम अलग हैं. जहां धार्मिक मान्यताओं को धार्मिक कार्यों के लिए गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं आस्था का किरदार निश्चित रूप से दर्शकों को मानवता के कल्याण के लिए प्रेरित करेगा.

धारावाहिक में अपरंपरागत किरदार की भूमिका निभाने पर कैसा महसूस कर रही हैं?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...