धूप ना आने के कारण भी घर में सीलन होने लगती है, जिससे घर में गंध फैलने लगता है. इसके अलावा घर में कोई गीली वस्तुओं जैसे जिसे कपडे, बिस्तर और घर के दरवाजों खिडकियों को हमेशा बंद रखने तथा घर में पुराने बेकार सामान को रखने से भी घर में सीलन की समस्या होने लगती है. ये भी गंध का एक मुख्य कारण है. तो आइए आज इसे दूर करने का उपाय बताते है.
गंध को दूर करने के उपाय-
बरतनों से अंडे की गंध हटाने के लिए उन्हें सिरका लगाकर कुछ देर के लिए रख दें, फिर धो लें. दूध जल जाने पर 1-2 छोटी इलायची पीस कर डाल देने से जले की गंध दूर हो जाती है.
फ्रिज से गंध आ रही है तो उस में नींबू या पुदीने की गुच्छी रख दें. ऐसे करने से गंध दूर हो जाएगी. लकडी की अलमारी में नमी से गंध मिटाने के लिए एक बरतन में चूना भर कर आलमारी में रख दें.