लेदर से बने फर्नीचर काफी समय तक चलते हैं लेकिन इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि धूल-मिट्टी या फिर कोई तैलीय चीज अगर इन पर गिर जाए तो यह चिपचिपे लगने लगते हैं. आज बताते हैं आप इनका देखभाल कैसे कर सकती हैं.
सबसे पहले सोफे को सौफ्ट ब्रश के वैक्यूम क्लीनर के साथ साफ करें. इससे लैदर पर जमी धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाएगी.
- सोफे को साफ करने के बाद इसकी कंडीशनिंग करना भी जरूरी है ताकि लैदर का चमक बनी रहे. इसके लिए आप सिरका और अलसी का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. 2 चम्मच सिरके मे 1 चम्मच अलसी का तेल डाल कर मिक्स करें. सोफे पर लगाने के बाद इसे सूखने दें. अंत में अगले दिन सोफे को साफ कपड़े के साथ अच्छे से पौंछ लीजिए. लैदर की चमक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
- सिरका बहुत अच्छा कीटाणु नाशक है. पानी और सिरके को बराबर मात्रा में एक स्प्रे बोतल में डाल लें. इस घोल को सोफे पर छिड़क कर किसी नर्म कपड़े से साफ करें. इसे दाग-धब्बे दूर होने के साथ कीटाणु भी नष्ट हो जाएंगे. इसके बाद सोफे को सूखने के लिए छोड़ दें लेकिन इस बात का ख्याल रखें कि इसे ब्लो ड्रायर से न सूखाएं. इससे लेदर की शाइनिंग खराब हो सकती है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और