ब्राइड बनना हर लड़की का ख्वाब होता है और वह उस के लिए ढेरों सपने संजोती है. बैस्ट व यूनीक लहंगे के साथ मैचिंग ऐक्सैसरीज व सैंडिल वगैरा यूज करने में कोई गलती नहीं करतीं ताकि वे अपने लुक से इस बिग डे को और स्पैशल बना सके. लेकिन जिस तरह इस दिन आउटफिट्स के साथ मेकअप महत्व रखता है उतना ही रोल हेयरस्टाइल का भी होता है और अगर उस की तरफ प्रोपर ध्यान नहीं दिया जाता तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. आप के साथ ऐसा न हो और आप का यह स्पैशल दिन अमेजिंग बन पाए इस के लिए जानें ये खास बातें.
- अकसर हम अपने फ्रैंड्स या फिर सैलेब्रिटीज के हेयरस्टाइल को देख कर प्रभावित हो जाते हैं और अपने स्पैशल डे पर उसे ही कौपी करने की कोशिश करते हैं ताकि हम भी उन की तरह ब्यूटीफुल लग पाए. लेकिन शायद हम यह भूल जाते हैं कि हर किसी का फेसकट अलग अलग होता है इसलिए जरूरी नहीं कि जो स्टाइल उन पर अच्छा लगे वह आप पर भी जचे. इसलिए मैरिज से पहले ही इस संबंध में अपने हेयर स्टाइलिस्ट से बात कर लें ताकि वे आप के फेस कट व हेयर के टैक्स्चर को देख कर आप को बता दें कि आप पर कौन सा हेयर स्टाइल सूट करेगा.
- आप जो भी हेयरस्टाइल सलैक्ट करें उस से पहले अपने हेयर स्टाइलिस्ट को बता दें कि आप कैसा लहंगा व ऐक्सैसरीज वियर कर रही हैं. क्योंकि अगर आउटफिट्स व ऐक्सैसरीज हैवी हैं तो उस के साथ सिंपल लुक ज्यादा बैस्ट लगेगा बजाय हेयर ऐक्सैसरीज लगाने के.