आपके अगल-बगल ऐसी तमाम महिलाएं होती हैं जो अपने जीवन में एक तरफ जहां घर संभालती हैं तो दूसरी ओर अपना बिजनेस या ऑफिस का काम करती हैं. क्या आप भी अपना खुद का छोटा सा बिजनेस शुरु करना चाहती हैं, पर अन्य महिलाओं की तरह आपको भी ये समझ नहीं आता कि आप इसकी शुरुआत कैसे करेंगी.
यहां हम आपको बताएंगे कि महिलाएं अपने लिए छोटा बिजनेस कैसे शुरु कर सकती हैं? आप एक अच्छा आंत्रपेन्योर बन कर आसानी से घर से काम कर सकती हैं. इसकी शुरूआत बड़े कारोबार से नहीं बल्कि छोटे काम से भी की जा सकती है. नीचे हम आपको ऐसे ही कुछ विकल्पों के बारे में बता रहे हैं.
बुटीक
आमतौर पर भारतीय घरों में लड़कियों को सिलाई-कढ़ाई का हुनर सिखाया जाता है. हालांकि शहर में बुटीकों की कमी नहीं है. लेकिन दूसरों से अलग दिखने के लिए आप आपकी बुटीक की ओर रुख कर सकती हैं.
ब्यूटी पार्लर
इस काम को शुरू करने के लिए इसे अच्छे से सीखना बहुत ज़रूरी है. यदि पैसों कि कमी के कारण आप पार्लर नहीं खोल सकती तो आप होम सर्विस दे सकती हैं. शादी के सीजन में पार्लर का काम करने वालों की अच्छी कमाई हो जाती है.
फिटनेस सेंटर, जैसे जिम या योग
यह काम बिना निवेश के नहीं खोला जा सकता. इस व्यस्त जीवन में फिट रहने के लिए जिम जाना, योग करना या कसरत करना बहुत अहम हो गया है. यदि आप स्वयं योग या एरोबिक्स ट्रेनर हैं तब क्लास संभालना आपके लिए आसान होगा. ड़ायट की जानकारी सही सलाह देने में काम आएगी.