अगर आप घर पर रहकर कुछ हेल्दी और टेस्टी डिश ट्राय करना चाहती हैं तो ये रेसिपी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.
हमें चाहिए
- 1 कप जुकीनी (कद्दूकस की हुई)
- 1 कप (मक्की के दाने उबले व हैंड मिक्सर से चर्न किए)
- थोड़ा सा आलू (उबला व मैश किया हुआ)
- 1/4 कप चावल (पाउडर)
ये भी पढ़ें- गरमा गरम पराठें के साथ परोसें दम आलू
- कौर्नफ्लोर (2 बड़े चम्मच)
- हरा प्याज (1/2 कप बारीक कटा)
- हरा लहसुन बारीक कटा (1/4 कप)
- हरी मटर के दाने उबले (1/4 कप)
- चाटमसाला (1 छोटा चम्मच)
- जीरा पाउडर (1 छोटा चम्मच)
- लालमिर्च पाउडर (1/4 छोटा चम्मच)
- चिली फ्लैक्स (1/2 छोटा चम्मच)
- नीबू का रस (2 छोटे चम्मच)
- नमक (स्वादानुसार)
कोटिंग के लिए
- 2 बड़े चम्मच मैदा
- 1 बड़ा चम्मच कौर्नफ्लोर
- 2 क्यूब्स चीज
- 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर
- 1/2 कप ब्रैड कटलेट डीप फ्राई करने के लिए रिफाइंड औयल
ये भी पढ़ें- घर पर बनाएं टेस्टी मसाला पास्ता
बनाने का तरीका
- जुकीनी में उपरोक्त लिखी सारी सामग्री मिक्स कर के सख्त मिश्रण बना लें.
- मनचाहे आकार के कटलेट बनाने के लिए मिश्रण लें और बीच में चीज रख कर बंद कर दें व आकार दें.
- कौर्नफ्लोर में आधा कप पानी डाल कर घोल तैयार करें.
- एक प्लेट में ब्रैड क्रंब्स फैला लें.
- इस में चुटकी भर नमक व कालीमिर्च चूर्ण डाल दें.
- प्रत्येक कटलेट को मैदा व कौर्नफ्लोर के मिश्रण में डिप कर के ब्रैड क्रंब्स में रोल कर दें.
- डीप फ्राई करें और चटनी या सौस के साथ सर्व करें.