ट्रिप के लिए सही फुटवियर को चुनना जितना जरूरी है उतनी ही जरूरी है उसकी पैकिंग करना भी. आपके बहुत सारे मैचिंग फुटवियर्स की पैकिंग करना सिर्फ और सिर्फ बैग का वजन बढ़ाना है और कई बार तो इनमें से कुछ को पहनने का मौका भी नहीं मिल पाता.
बेशक हील्स स्टाइलिश लुक के साथ कौन्फिडेंस भी देते हैं लेकिन ट्रैवलिंग में कम्फर्टेबल रहने के लिए फ्लैट्स का विकल्प हर तरह से बेहतर है. तो आइए आज फुटवेियर्स की पैकिंग कैसे करें इसके बारे में जानते हैं.
- ब्लैक और ब्राउन जैसे डार्क कलर के फुटवियर्स हर तरीके से जचते हैं. जो आपके हर एक आउटफिट्स के साथ मैच भी हो जाते हैं और जल्दी गंदे भी नहीं होते. स्टाइलिश लुक के लिए बैग में ब्लैक या ब्राउन कलर का बेल्ट जरूर रखें.
- सफर के दौरान ऐसे फुटवियर्स रखें जिन्हें आप ज्यादातर आउटफिट्स के साथ मिक्स एंड मैच कर पहन सकती हैं.
- फुटवियर्स को हमेशा किसी प्लास्टिक के बड़े बैग में रखें इससे आपको उन्हें ढूंढ़ने में भी आसानी होती है और इसके साथ ही किसी भी प्रकार की बदबू और गंदगी से आपका सामान भी सुरक्षित रहता है.
- फुटवियर्स रखते समय उनके सोल एक-दूसरे के विपरीत रखें जिससे वो सुरक्षित भी रहेंगे और बैग में जगह भी बचेगा.
- ट्रैकिंग, बीच या एडवेंचर ट्रिप, हर एक जगह के लिए अलग-अलग तरह के फुटवियर्स की जरूरत होती है.
- ट्रैवलिंग में कम्फर्टेबल रहने के लिए वैसे तो फ्लैट्स चप्पल या सैंडल पहनने चाहिए लेकिन अगर आपका सामान जूतों की वजह से भारी हो रहा है तो बेहतर होगा कि आप उसे पहनकर यात्रा करें.
- आपके पास लेस वाले फुटवियर्स को बैग के साइड में बांधने का भी विकल्प है. इससे जगह भी बचती है और जूतों से आने वाली बदबू भी बाहर रहने से कम हो जाती है.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और