बौलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. माधुरी इस फिल्म में बहार बेगम के रोल में नजर आएंगी. फिल्म के जरिए माधुरी और संजय दत्त करीब 22 साल बाद साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में हमने माधुरी से इस फिल्म को लेकर खास बातचीत की. जहां माधुरी ने कई दिलचस्प खुलासे किए. जिनमें से एक खुलासा असल जिंदगी के कलंक को लेकर था. तो जानिए क्या कहा माधुरी ने...

माधुरी जी, अगर हम निजी जिंदगी की बात करें तो आप किसे कलंक कहेंगी?

माधुरी दीक्षित- ‘‘मुझे लगता है कि ‘कलंक’ बहुत ही ज्यादा कठोर शब्द है. क्योंकि इंसान की एक गलती से अगर किसी की जिंदगी खराब होती है या कोई बर्बाद हो जाता है, तो वो कलंक हो जाता है. लेकिन ‘कलंक’ जो शब्द है, उसका मतलब यह नहीं कि यह कभी मिट नहीं सकता. आप अच्छे कर्म करो. आपको अगर अपनी गलती का अहसास है, पछतावा है, आप चाहते हैं कि आपकी जिंदगी अच्छी हो जाए और उस हिसाब से आप जिंदगी जीते हैं, तो आपकी जिंदगी का कलंक मिट सकता है.’’

ये भी पढ़ें- कपड़ों पर जाह्नवी का ट्रोलर्स को करारा जवाब, इतनी अमीर नहीं हूं…

kalank

शादी के बाद किया कमबैक...

अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने नृत्य कौशल के चलते ‘‘धक धक’’ गर्ल के रूप में मशहूर अदाकारा माधुरी दीक्षित अपने करियर की दूसरी पारी से काफी खुश है. माधुरी दीक्षित ने ‘तेजाब’, ‘साजन’, ‘मृत्युदंड’ सहित पचास से अधिक फिल्मों में अभिनय कर बौलीवुड में अपनी अलग पहचान बनायी थी. लेकिन फिर वह डाक्टर श्रीराम नेने के साथ शादी करके अमरीका बस गयी थीं. लेकिन कुछ साल पहले वह वापस बौलीवुड पहुंच गयी. तब से वह अपनी उम्र के किरदार निभाते हुए फिर से शोहरत बटोर रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...