अगर आपका भी स्किन औयली है तो आपके केयर करने की काफी जरुरत है क्‍योंकि इसका कोई इलाज नहीं है. आपको मार्केट में भी इसके लिए बहुत तरह की क्रीम मिलेगी. पर ये जरूरी नहीं कि ये क्रीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो.

आपके किचन में ही इतनी सारी चीज हैं कि आपको मार्केट से क्रीम लेने की जरुरत ही नहीं है. अगर आप अपनी औयली स्किन से परेशान हैं तो अपनाएं ये टिप्स.

  1. चेहरे पर औयल रहित मौस्‍चोराइजर लगाएं यह अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. वरना चेहरा रुखा लगने लगेगा. जब चेहरे पर मौस्‍चोराइजर लगाएं तो बचा हुआ मौस्‍चोराइजर टिशू पेपर से पोंछ दें.

2. दिन में अपने चेहरे को किसी हल्‍के साबुन या फेसवौश से जरुर धोएं. चेहरे को साफ करने के लिए कोई हर्बल स्‍क्रब लें.

ये भी पढ़ें- कर्ली बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

3. खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं और उसे ठंडे पानी से धो लें.

4. चेहरे की सफाई करने के लिए एस्‍ट्रिजेंट लोशन का उपयोग करें. रुई को उसमें डुबो कर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.

5. सेब और नींबू का रस एक मात्रा में मिलाएं और इसे चेहरे पर10-15 मिनट तक के लिए लगाएं. यह आपकी त्‍वचा को बिल्‍कुल निखार देगा.

6. चेहरे पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब वह सूख जाए तो उसे बेसन के आंटे से साफ कर लें.

ये भी पढ़ें- 4 होममेड टिप्स: ऐसे हटाएं स्किन वार्ट

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...