मौनसून में घर का ख्याल सबसे जरूरी होता है, क्योंकि बीमारियों की शुरूआत घर से ही होती है. बारिश से घर में नमी हो जाती है, जिससे फर्नीचर, सोफा के कवर, ज्वैलरी, गैजेट्स और इलेक्ट्रौनिक सामान का खराब होने का खतरा रहता है. पर थोड़ी सावधानी रखकर आप अपने घर के सामान को सीलन से बचा सकते हैं. इसीलिए आज हम आपको बारिश के मौसम में कैसे अपने घर की अलग-अलग चीजों की सुरक्षा करें इसके बारे में टिप्स के बारे में बताएंगे...

1. कपड़े और अलमारी का ख्याल है सबसे जरूरी

बारिश के मौसम में कपड़ों को पूरी तरह से सुखाना एक आम समस्या है, जो ज्यादातर घरों के लोग झेलते हैं. अगर कपड़े अच्छी तरह से नहीं सूखते हैं तो उनसे अजीब तरह की बदबू आती है, जो अगली धुलाई तक नहीं जाती. अपनी अलमारी को नमी मुक्त रखने के लिए उसमें कपूर की गोलियां रखें, जो नमी सोखती हैं.

ये भी पढ़ें- अस्त व्यस्त नहीं व्यवस्थित रहें

बारिश में आप अपनी अलमारी साफ नहीं रखते हैं तो उसमें फफूंद लग सकता है, जिससे अलमारी से तेज बदबू आने लगती है. दाग-धब्बे हमेशा साफ करते रहें. अलमारी में कपड़े तभी रखें, जब वे अच्छी तरह से सूख जाएं.

2. मौनसून में दीमक से बचाएं लकड़ी के फर्नीचर

कीड़े-मकोड़े और दीमक बारिश के दिनों में बड़ी समस्या होते हैं. कपूर की गोलियों, लौंग और नीम की पत्तियों के जरिए आप इन्हें दूर रख सकते हैं. अगर आप इस मौसम में नया फर्नीचर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो फफूंद और दीमक रोधी फर्नीचर ही लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...