खूबसूरती बढ़ाने में हेयरस्टाइल की अहमियत बहुत ज्यादा होती है. हेयरस्टाइल आप के लुक को पूरी तरह बदल सकता है. मगर इस बात का खयाल भी जरूर रखें कि हर तरह का हेयरस्टाइल हर किसी पर सूट नहीं करता. जरूरी नहीं कि जो हेयरस्टाइल आप की सहेली की खूबसूरती बढ़ा रहा है उसे अपनाने पर आप की भी खूबसूरती बढ़ जाएगी उलटा वह हेयरस्टाइल आप का लुक खराब भी कर सकता है. इसलिए दूसरों की नकल कर के कभी अपने हेयरस्टाइल का चुनाव न करें वही हेयरस्टाइल अपनाएं जो आप के फेस कट यानी आप के चेहरे  की बनावट पर सूट करे और आप के व्यक्तित्व को निखारे. मेकअप ऐक्सपर्ट सिमरन खन्ना बताती हैं कि फेसकट कई तरह के होते हैं अपना हेयरस्टाइल फेस कट के अनुरूप ही तय करें.

1. लौंग फेस कट वाले ट्राय करें ये फेसकट

इस तरह के फेस कट में माथे का ऊपरी हिस्सा और ठोड़ी उठी हुई होती है, लेकिन माथे के दोनों कोनों और जौलाइन से चेहरा पतला होता है. इस तरह के चेहरे पर कभी हाइट यानी बालों में बैककौंबिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि चेहरा पहले से लंबा होता है. बैककौंबिंग करने से चेहरा और लंबा दिखेगा. इस के बजाय साइड पार्टिशन कर के हलका पफ देते हुए बालों को माथे पर सैट करना चाहिए ताकि माथा कवर हो जाए. ऐसे फेस पर लटें नहीं छोड़नी चाहिए, क्योंकि इन से भी चेहरा और लंबा दिखता है. इस तरह के फेस पर ट्रैडिशनल और इंडोवैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं. मगर बहुत हाइट वाले वैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे नहीं लगते.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...