अक्सर महिलाएं अपने बौडीशेप को लेकर परेशान रहती हैं. उन्हें लगता है कि जब तक उन का बौडीशेप परफेक्ट नहीं होगा तब तक वे स्टाइलिश नहीं लगेंगी. बौडी का आकार, रंग और बनावट खूबसूरती की पहचान होते हैं. अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो ठहरिए. जब बात कपड़ों की आती है तो इसमें आप के बौडी का आकार मायने नहीं रखता. मायने रखता है तो यह कि आप किस फिटिंग के कपड़े पहनती हैं. आप की बौडी शेप कैसी भी क्यों न हो अगर आप उस अनुरूप सही और स्टाइलिश कपड़े पहनती हैं तो आप का आत्मविश्वास बढ़ता है और आप खूबसूरत नजर आती हैं.
आइये जानते हैं फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा से कि अपने बौडी टाइप को कैसे पहचानें और फिर उस के हिसाब से सही और स्टाइलिश कपड़ों का चयन कैसे करें....
नौर्मली हमारा बौडी टाइप पांच प्रकार का हो सकता है;
1. एप्पल शेप के लिए ये करें ट्राय
एप्पल शेप वालों का शारीरिक आकार नीचे की तुलना में ऊपर से भारी होता है. ऐसे बौडी का ज्यादातर वजन हिप्स के ऊपरी हिस्से में होता है. अगर आप के बौडी के बीच यानी पेट और कमर के आसपास बहुत ज्यादा फैट है तो आप के बौडी का आकार सेब के आकार जैसा दिखता है.
ये भी पढ़ें- मौनसून सीजन के लिए परफेक्ट हैं एक्ट्रेसेस की ये नियोन ड्रेसेज
एप्पल बॉडी शेप वालों के कंधे और सीना, कमर की तुलना में कुछ चौड़ा होता है इसलिए कपड़े ऐसे लें कि आप के उन हिस्सों पर लोगों का ध्यान कम से कम जाए जब कि खूबसूरती उभर कर सामने आये. आप अपने पैरों को दिखाने वाली वी या डीप वी गले की ड्रेस चुन सकती हैं. इससे आप का ऊपर का बौडी लंबा दिखेगा. अपने ऊपरी हिस्से से ध्यान भटकाने के लिए आप प्रिंटिड ड्रेस और प्रिंटिड जैकेट भी चुन सकती हैं. आप मोनोक्रोम लुक, गहरे रंग के कपड़े, पूरी या 3/4 स्लीव्स की ड्रेस भी चुन सकती हैं. लेकिन स्किनी जींस के साथ फिगर-हगिंग ड्रेसेस या टौप पहनने से बचें.