लिक्विड मेकअप का इस्तेमाल करते समय मौसम और त्वचा के मेकअप प्रॉडक्ट्स को सोखने की क्षमता का भी ध्यान रखना पड़ता है. थोड़े समय बाद ड्राई मेकअप से त्वचा बेजान और रुखी लगने लगती है. जबकि चेहरे पर लिक्विड मेकअप त्वचा को नमीयुक्त बनाए रखता है लेकिन अगर लिक्विड मेकअप कम हो जाए तो इससे त्वचा शुष्क लगती है. लिक्विड मेकअप करते समय महिलाओं को ब्रश की जगह अपनी ऊंगलियों का इस्तेमाल करना चाहिए.
आज हम आपको ऐसे 6 तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपने चेहरे के अनुसार ही अपनानी चाहिए. गले और आंखों के नीचे मेकअप एप्लाई करने का तरीका अलग-अलग होता है. इसलिए लिक्विड मेकअप करते समय आपको पता होना चाहिए कि आपको किस तरह ऊंगलियों से उसे सैट करना है.
सर्कुनर मोशन, एरिया : गाल
चेहरे पर मेकअप करने का सबसे आसान तरीका है सर्कुलर मोशन में लगाने का. हालांकि आप पूरे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मेकअप नहीं कर सकती हैं. सर्कुलर मोशन में सिर्फ गालों पर ही मेकअप करना चाहिए. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है.
पैट-पैट-पैट, एरिया : चेहरा
मेकअप से पहले और चेहरे को क्लींज करने के बाद पैट-पैट जरूरी होता है. हल्के हाथों से चेहरे को थपथपाएं. ये तरीका आपको सिर्फ ऊंगलियों से अपनाना है और चेहरे के पतले हिस्से पर ही करना है. अगर आप जॉ बोन, माथे या गालों पर पैट-पैट करती हैं तो इससे आपको दर्द हो सकता है. इस तरीके से त्वचा और भी ज्यादा बेहतर दिखती है और उसकी चमक भी बढ़ती है. कम से कम 3 सेकेंड के लिए आपको अपने चेहरे पर पैटिंग करनी है.