फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ के बॉक्स ऑफिस पर असफल होने से अभिनेता रणबीर कपूर के अभिनय करियर पर कई तरह के सवालिया निशान लग गए हैं. पिछले चार-पांच वर्षों के अंतराल में रणबीर कपूर लगातार असफल फिल्में ही दे रहे हैं, पर इस बार ‘जग्गा जासूस’ के असफल होने से रणबीर कपूर के पिता और अपने समय के लोकप्रिय अभिनेता ऋषि कपूर तिलमिला गए हैं. अपनी इस तिलमिलाहट में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने फिल्म ‘‘जग्गा जासूस’’ के निर्देशक अनुराग बसु को जमकर कोसने के साथ ही उन्हे एक ‘गैर जिम्मेदार निर्देशक’ का तमगा भी दे डाला. हमें यहां याद रखना चाहिए कि रणबीर कपूर को एक बेहतरीन अदाकार के रूप में पहचान अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘‘बर्फी’’ से ही मिली थी.
यूं तो ‘‘जग्गा जासूस’’ से पहले रणबीर कपूर की ‘बेशरम’, ‘बांबे वेलवेट’, ‘रॉय’, ‘तमाषा’ जैसी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो चुकी हैं. मगर इन फिल्मों के असफल होने पर ऋषि कपूर चुप रहे, क्योंकि इन फिल्मों के असफल होने से रणबीर कपूर यानी कि ऋषि कपूर का धन कम नहीं हुआ था. मगर ‘‘जग्गा जासूस’’ के असफल होने से बेटे रणबीर कपूर का न सिर्फ करियर दांव पर लगा, बल्कि फिल्म के असफल होने से रणबीर कपूर को जबरदस्त आर्थिक नुकसान भी हुआ है. क्योंकि रणबीर कपूर और अनुराग बसु दोनो ने मिलकर ‘जग्गा जासूस’ का निर्माण किया है, पर अनुराग बसु को कोसते और उन पर अपना गुस्सा निकालते समय ऋषि कपूर यह भूल गए कि रणबीर कपूर के साथ ही अनुराग बसु का भी पैसा डूबा है.