हम सभी अपने बालों से बेहद प्‍यार करते हैं और इन्हें लम्बे, शाइनी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का इस्‍तेमाल भी करते हैं. लेकिन प्रदूषण और रसायनों की वजह से बाल अपनी प्राकृतिक चमक खोने लगते हैं.

इस समस्‍या से छुटकारा पाने के लिए हम कई प्राकृतिक नुस्‍खे और दवाओं का प्रयोग करते हैं. बहुत प्रयास करने के बाद भी कई बार हम अपने बालों को झड़ने और खराब होने से बचाने में विफल हो जाते हैं और हमारे बाल लगातार गिरते रहते हैं और कभी-कभी बालों का झड़ना बहुत ज्‍यादा हो जाता है.

हम लगातार कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसके बारे में हमें पता नहीं होता. इन्हीं गलतियों में से एक है बालों में कंघी करना. आपको शायद पता नहीं लेकिन बालों को गलत तरीके से कंघी करने से भी उन्‍हें नुकसान पहुंचता है और वो झड़ने लगते हैं.

आज हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने बालों को गलत तरीके से कंघी करती हैं और आपको किस तरह अपने बालों को कंघी करनी चाहिए ताकि आपके बाल और स्‍कैल्‍प दोनों ही सुरक्षित रहें.

कंघी करने की दिशा

आप में से कई लोगों को कंघी करने की सही दिशा के बारे में पता नहीं होगा. सामान्‍य तौर पर हम सभी जड़ों से लेकर नीचे तक कंघी करते हैं लेकिन से गलत तरीका है. इससे बालों की जड़ें कमजोर होती हैं. कंघी हमेशा नीचे से शुरू कर जड़ों तक करें. धीरे-धीरे उलझे बालों को सुलझाते हुए नीचे से ऊपर जाएं.

बालों को धोने के बाद कंघी ना करें

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...