लेखक -पूजा भारद्वाज
आजकल बाजार में ऐसे विभिन्न किचन एप्लायंसेज मौजूद हैं, जो काम को आसान बनाते हैं और आप का समय बचाते हैं जिस से आप अपने परिवार के साथ समय बिता सकती हैं. तो इस बार दीवाली पर ऐप्लायंसिस शौपिंग से पहले एक नजर इन ऐप्लायंसिस पर डालें:
1. स्लो कुकर में बने खाना टेस्टी
महिलाओं के लिए स्लो कुकर एक वरदान है, जो बहुत ही सुविधाजनक तरीके से खाना तैयार करता है. आजकल बाजार में सिंगल, डबल व ट्रिपल स्लो कुकर मौजूद हैं. ट्रिपल स्लो कुकर में आप एक ही समय में एकसाथ 3 डिशेज बना सकती हैं और अपना काफी समय बचा सकती हैं. अगर समय की बात करें तो इस में खाना बनने में करीब 4 से 10 घंटे लगते हैं, मगर इस धीमी प्रक्रिया से खाने का स्वाद बढ़ जाता है. एलपीजी की तुलना में इलैक्ट्रिक स्लो कुकर कहीं अधिक सुरक्षित होते हैं. इन्हें ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप हर तरीके का खाना बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें- लड़कियां कहां करती हैं खर्च
स्लो कुकर आप की कुकिंग की सारी जरूरतों को पूरा करता है. यह वर्सेटाइल है और इस में बहुत से फीचर्स हैं और यह पोर्टेबल है. इसे संभालना बहुत ही आसान है. इसे मल्टीफंक्शनल यूज के लिए डिजाइन किया गया है, जो यह दर्शाता है कि इस में लंबे समय तक चलने की क्षमता है और इस में करीब 4.54 लिटर की क्षमता है. इसे स्टील,
एबीएस ऐंड सिरैमिक से बनाया गया है. इस में ऐडजस्टेबल नोब होती है, जिस से तापमान को निंयत्रित किया जाता है.