भारतीय शादी हो और सजावट ना हो कैसे हो सकता है? हम भारतीय सिर्फ शादी-ब्याह के मौके पर गहनों और कपड़ों की शौपिंग ही नहीं मंडप की सजावट पर भी काफी ध्यान देते हैं. और काफी समय पहले से ही प्लानिंग शुरू कर देते हैं. मेहमानों के खाने-पीने से लेकर, लेन-देन की चीजों और घर की साज-सजावट जैसे सभी काम की लिस्ट तैयार होने शुरू हो जाती है. हम बात कर रहे हैं और सजावट की बदलती जीवन शैली के साथ हम लोगों की सोच भी काफी मॉडर्न हो गई है .और हम आजकल सिर्फ कपड़े और गहनों पर ही नहीं बल्कि वेडिंग डेकोरेशन को भी खास तवज्जो देते हैं . एक वेडिंग प्लानर से कांटेक्ट कर नई से नई थीम पर कार्य करवाते हैं .तो आइए जानते हैं चिराग खट्टर द्वारा , आजकल सबसे प्रचलित वेडिंग थीम्स के बारे में. वेडिंग थीम्स को अपनाकर आप भी अपने शादी शानदार ,जानदार और यादगार बना सकते हैं.
1-रोमांटिक थीम
आजकल इस थीम का नई युगल में बड़ा क्रेज है. इस थीम में मध्यम मध्यम प्रकाश की व्यवस्था और बहुत सारे फूलों की जरूरत होती है सब तरफ फूलों से सजावट की जाती है..कोमल रंग कल की रोशनी और खूब सारे फूल एक परसेंट रोमांटिक वेडिंग थीम बनाते हैं फूल से भरी दीवारें बड़े-बड़े झूमर इस वेडिंग थीम में चार चांद लगा देते हैं.
ये भी पढ़ें- वेडिंग फोटोशूट: रोमांटिक फिल्म की तरह शादी को बनाएं यादगार
2-अनोखी वेडिंग थीम
क्या आप हर चीज अपने अलग तरीके से करना चाहते हैं तो फिर यह वेडिंग थीम आपकी शादी के लिए बिल्कुल पढ़ सकते हैं अपने मन के अनुसार रंग अनोखे स्टैंड्स चमकीले रंग आपकी वेडिंग थीम को एकदम अनोखा बना देंगे आप इसमें अपने मन के मुताबिक अनोखी चीजें भी जोड़ सकती हैं