लाल और गुलाब से कोमल होठ हर किसी की चाहत होते हैं और महिलाओं में यह लालसा बहुत व्यापक होती है. अगर आपके चेहरे का रंग गोरा है लेकिन होठ काले हैं तो यह आपकी खूबसूरती को कम कर देती है और दिखने में भद्दी भी लगती है, लेकिन वहीं अगर अपके होठ गुलाबी है तो वह चेहरे को चमकदार बनाकर अपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. होठ अच्छे स्वास्थ्य की निशानी हैं और चेहरे का सबसे नाजुक हिस्सा हैं जिनमें वसा ग्रंथियां नहीं होती इसलिए गुलाबी होंठों को कोमल रखने के लिए बाहरी खयाल रखना जरूरी है.
होठों के फटने और काले होने के सबसे बड़ा कारण हैं- सूरज की हानिकारक यू वी किरणें , धूम्रपान , एलर्जी , हार्मोन असंतुलन , निर्जलीकरण , विटामिन और फैटी एसिड की कमी और बढ़ती उम्र.
अगर आप अपने होठो को गुलाबी बनाने के बारे में सोचती रहती हैं लेकिन सफल नहीं हो पो रही हैं तो घबराइये नहीं, क्योंकि आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे आसान से उपाय जिसे अपनाकर आप अपने होठो को गुलाबी बना सकती हैं.
इसे प्राकृतिक रूप से गुलाबी बनाने के लिए सबसे पहले खान पान और आदतों पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आप अन्दर से सेहतमंद होंगी तो इसका प्रभाव त्वचा और होंठो पर भी दिखाई देगा. स्वस्थ आहार लें और बुरी आदतों जैसे स्मोकिंग से बचें.
उपाय
बादाम तेल और नींबू
बादाम के तेल में आधे नींबू का रस मिलाएं. इस मिश्रण से रात को सोते वक्त हल्के हाथों से अपने होंठों पर लगाकर मालिश करें. इस उपाय को कम से कम दो महीने करें.