अगर आपकी नई नई शादी हुई है और आप प्लान कर रही हैं कि हनीमून पर कहां जाएं तो आज हम आपकी इस परेशानी का समाधान लेकर आएं हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारें में बताएंगे जहां जाकर आप अपने हनीमून को बहुत ही ज्यादा यादगार बना सकती हैं.
लक्षद्वीप, आइसलैंड
अगर आप एक शांत और खूबसूरत जगह पर अपना हनीमून मनाना चाहती हैं तो फिर लक्षद्वीप द्वीप समूह का प्लान कर लें. एक सीमित बजट में यह जगह हनीमून के लिए बेस्ट है. अरब सागर का यह छोटा सा द्वीप अपनी अद्वितीय सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां पर पार्टनर के साथ को रंगीन मछलियों व वौटर स्पोर्ट का भरपूर मजा लिया जा सकता है. हालांकि यहां पर जाने के लिए आपको लक्षद्वीप पर्यटन कार्यालय से पहले इजाजत लेनी होगी.
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
अगर आपकी चाहत स्विटजरलैन्ड में हनीमून मनाने की हैं तो फिर हिमाचल प्रदेश के खज्जियार चले जाएं. इसे भारत का स्विटजरलैन्ड भी कहा जाता है. चम्बा वैली में स्थित खज्जियार की हरियाली का नजारा ही कुछ और है. देवदार के ऊंचे-ऊंचे, हरे-भरे पेड़ों के बीच बसा खज्जियार देखने में काफी खूबसूरत लगता है. आप यहां अपने बजट के हिसाब से कम दामों में भी अच्छे होटल लेकर यहां की खूबसूरत जगहों पर अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा समय बिता सकती हैं.
गोवा
गोवा के समुद्र तटों में अपने कपल के साथ रोमांस करने का एक अलग ही मजा है. भारत में हनीमून के लिए यह एक खूबसूरत डेस्टिनेशन माना जाता है. शाम को डूबते सूरज की खूबसूरती को समुद्र तट पर टहलते हुए देखना किसी कल्पना से कम नही है. समुद्र तटों के अलावा गोवा के स्पा सेंटर्स में जाकर भी इंजौय किया जा सकता है. सबसे खास बात तो यह है कि यहां पांच रातों और छह दिन के लिए करीब 8000 रुपये से 36,000 रुपये के बीच का खर्च आएगा.