फिल्मी माहौल और परिवार में जन्मी एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखी. उन्होंने बचपन से ही कला का माहौल देखा है और उससे अलग कुछ सोचना उसके लिए संभव नहीं था. फिल्म ‘चमेली’ और ‘जब वे मेट’ उसकी बहुत ही चर्चित फिल्म रही, जिसे वह टर्निंग पॉइंट कहती है. उन्होंने फिल्मों की कहानी और भूमिका को अधिक महत्व दिया है और यही वजह है कि आजकल उसे नयी कहानियां आकर्षित करती है. मां बनने के बाद भी फिल्मों में आना करीना को कुछ अलग महसूस नहीं होता, क्योंकि कई बार वह सेट पर भी बेटे तैमूर को लेकर जाती है. कौमेडी और ड्रामा वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ में करीना अपने किरदार को लेकर बहुत खुश है, पेश है कुछ अंश.
सवाल-आपके लिए गुड न्यूज क्या है?
मेरे लिए छोटी-छोटी बातें गुड न्यूज़ हो जाया करती है, कई बार कोई फ़ूड भी मेरे लिए गुड न्यूज़ हो सकती है. तैमूर के साथ बिताया गया पूरा समय मेरे लिए अच्छा समय होता है और मैं उसे एन्जॉय करती हूं. मेरे भाई की एन्गेजमेंट भी मेरे लिए ख़ुशी की बात है,क्योंकि मैं सारे परिवार वालों से मिल सकूंगी. मैं कभी तैमूर को नहीं डांटती. ये काम सैफ ही करता है, क्योंकि वह 3 बच्चों के पिता है.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या मेहर के बच्चे का सारा सच जान पाएगी हरलीन?
सवाल- ऐसी कौमेडी फिल्म में काम करने में कितनी चुनौती होती है?
ये एक अलग और मजेदार फिल्म है और आई वी ऍफ़ को लेकर है, जिसके बारें में लोग अधिक बात नहीं करते. इसमें कहानी को अलग तरीके से ट्विस्ट कर कॉमेडी और ड्रामा को लाया गया है, जो मेरे लिए बहुत चुनौती थी. ये सिरियस विषय है पर इसमें कुछ गलतियां किसी पर कितना भारी पड़ता है उसे लेकर मजेदार रूप में दिखाया गया है. दर्शक इसे जरुर पसंद करेंगे. दिलजीत दोसांझ ने इसमें बहुत ही अच्छा और अलग काम किया है जो सबको हंसाता है.