प्रेमा की पार्टी में महिलाएं एक से बढ़ कर एक डिजाइनर पोशाकें पहन कर आई थीं. जब रेखा वहां पहुंची तो सभी की नजरें उसी पर ठहर गईं. रेखा ने ब्लैक वैस्टर्न ट्राउजर पर बहुत ही ग्लैमरस टौप पहन रखा था. टौप को सिल्क के खूबसूरत झिलमिलाते स्कार्फ से अटैच कर रखा था. बालों में भी गोल्डन कलर लगा रखा था. इन सब के बीच उस का गोल्डन ब्रोच बहुत अच्छा लग रहा था. एक स्वर में सभी कह उठे कि आज की पार्टी क्वीन तो रेखा ही है. दरअसल, रेखा को पार्टी क्वीन बनाने में सब से अहम रोल अदा किया खूबसूरत ब्रोच ने, जो उसे दूसरों से बहुत अलग बना रहा था.
1. हर पार्टी में हिट ब्रोच
ब्रोच का चलन नया नहीं है. साड़ी के पल्लू पर ब्रोच का प्रयोग पहले भी होता था. साड़ी का पल्लू इधरउधर न हो जाए इसलिए ब्रोच के सहारे साड़ी को उड़ने से रोका जाता था. फैशन के बदलते अंदाज ने ब्रोच का प्रयोग सलवारसूट पर भी शुरू कर दिया. सलवारसूट पर डाले जाने वाले दुपट्टे को ब्रोच से रोका जाता था. इसे लगाने से सलवारसूट में ट्रैंडी लुक आता है. अब इस का प्रयोग पार्टी में पहनी जाने वाली वैस्टर्न ड्रैस में भी होने लगा है. पहले ब्रोच की डिजाइनें बहुत खास नहीं होती थीं. फैशन के चलन के साथ इस की डिजाइनों में भी बदलाव आया. यही बदलाव ब्रोच को वापस फैशन के नए ट्रैंड में ले आया है.