आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी किचन को स्पेशियस और मौडर्न लुक दे सकती हैं.
1. किचन स्लैब और स्टैंड
जरूरी नहीं कि आपके घर में मौड्यूलर किचन हो इस बात के लिए परेशान होने की कोई जरूरत नहीं. आप सिर्फ अपनी किचन के दरवाजे के पीछे से लेकर सेलेब्स तक लंबाई में स्टैंड लगवाएं और उसमें सभी बड़े बर्तन ,छोटे बड़े डिब्बे ,इस तरह से सेट करें की किचन में जगह दिखे.इस तरह किचन व्यवस्थित और स्पेशियस दिखेगी.
2. ब्राइट कलर
यदि आप अपने किचन में रंग करवाने जा रहे हैं ,तो ध्यान रखें कि किचन में हमेशा ब्राइट कलर का उपयोग करना चाहिए. ताकि किचन बड़ा दिखाई दे. किचन को कलर करने के लिए ज्यादा रंगों का उपयोग न करके सिर्फ व्हाइट कलर का प्रयोग करें. यह रंग आँखों को सुकून देगा.
ये भी पढ़ें- एथनिक लुक के साथ ऐसे सजाएं घर-आंगन
3. कंफर्टेबल ड्रॉअर्स
मॉड्यूलर किचन में अधिकतर, बाहर की तरफ खींचने वाली या स्लाइड होने वाली ड्रॉअर्स होती हैं.यदि आपकी किचन में नहीं तो कोई बात नहीं आफ किचन स्लैब के नीचे के हिस्से का उपयोग कर, पुलआउट ड्रॉअर बनवाकर , लगभग सभी सामानों को अंदर रख सकते हैं. ये जगह तो कम घेरते ही हैं साथ ही इनसे सामान निकालना और रखना आसान हो जाता है व किचन भी आकर्षक लगती है.
4. हैंगर या बर्तन स्टैंड
किचन छोटा होने पर आप दीवार पर हैंगर या बर्तन स्टैंड भी लगवा सकती हैं. इन स्टैंड्स का प्रयोग स्टील के बर्तन रखने के लिए करें और उसकी हाइट उतनी रखें जहां तक आप आसानी से पहुंच जाएं. इन हैंगर्स पर आप पैन, पॉट्स, लकड़ी के सर्विंग स्पून भी लटका सकती हैं.यही नहीं अगर आपके किचन के साथ लॉबी है तो कैबिनेट या बड़े बर्तनों को वहां रखकर आप किचन में स्पेस को बढ़ा सकती हैं.