सवाल-
मैं ने 6 महीने पहले रिबौंडिंग करवाई थी. अब मेरे केश जड़ से निकल रहे हैं. क्या करूं कि वे दोबारा से आ जाएं? कोई शैंपू या तेल बताएं जिस की मदद से केश फिर आ जाएं?
जवाब-
रीबौंडिंग करते समय कैमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाते हैं. इसलिए रीबौंडिंग के बाद केशों की देखभाल जरूरी होती है. आप स्मूदनिंग शैंपू इस्तेमाल करें और साथ ही हफ्ते में 1 बार हेयरमास्क जरूर लगाएं. साथ ही केशों को स्टीम भी दें. यकीनन फायदा होगा.
ये भी पढ़ें-
बाल आपकी खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होता है. लंबे, घने और चमकदार बाल पाने की चाहत सबको होती है. लेकिन कई बार आप कितनी भी कोशिश कर ले, लंबे बाल पाना एक सपना ही रह जाता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, यहां आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनाकर अपने बालों के तेजी से बढ़ा सकती हैं.
ऐसे करें बालों की देखभाल
1. गर्म तेल
बालों में गर्म तेल से मसाज करना वालों के लिए सबसे बेहतरीन औप्शन है. हेल्दी बालों के लिए हफ्ते में एक बार गर्म तेल से मसाज करना बहुत जरूरी होता है. तेल की मसाज करने से झड़ते बालों की समस्या से भी राहत मिलती है. अगर आप अपने बालों को जल्दी लंबा बनाना चाहती हैं तो बेहतर होगा कि बालों में नारियल या जैतुन से तेल की मसाज करें.
2. ट्रिमिंग
अगर आप लंबे बाल चाहती हैं तो कम से कम 8 से 10 हफ्तों के बाद ट्रिमिंग जरूर कराएं. ट्रिमिंग कराने से बाल जल्दी बढ़ते हैं. प्रदूषण और सूरज की किरणों से बाल डैमेज हो जाते हैं, इसलिए ट्रिम कराते रहना चाहिए. ट्रिम कराने से स्प्लिट एंड्स कट जाते हैं और बाल बढ़ने लगते हैं.