कई बीमा कंपनियों ने महिलाओं की जरूरतों के मुताबिक खास प्रोडक्ट लांच किए हैं. इस प्रकार की योजनाओं में लाइफ इंश्योरेंस, गर्भावस्था से जुड़ी जटिलताएं, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय का कैंसर आदि विभिन्न तरह के कैंसर, कंजेनिटल डिसैबिलिटी बेनिफिट आदि शामिल हैं. आज हम खास तौर पर महिलाओं के लिये डिजाइन की गई कुछ खास बीमा पौलिसियों के बारे में जानेंगें.
HDFC लाइफ स्मार्ट वीमेन प्लान
- यह HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की एक ULIP है. इसे खास तौर पर महिलाओं के लिए ही डिजाइन किया गया है.
- इसमें कंप्रिहेंसिव कवरेज पौलिसी है जिसके तहत प्रेगनेंसी कंप्लीकेशंस व कंजेनिटल कंडीशंस या महिलाओं में होने वाले कैंसर को कवर किया जाता है.
- इन गंभीर हालातों में बीमा कंपनी आपको प्रीमियम की माफी और फंडिंग मुहैया करा कर मन की शांति भी देती है ताकि आप बीमारी से उबर सकें.
- अपनी जिंदगी को पटरी पर लाएं साथ ही आपका निवेश भी लगातार बढ़ता रहे.
- इसका न्यूनतम प्रीमियम 24,000 रुपए और अधिकतम एक लाख रुपए सालाना है.
- पौलिसी की अवधि 10 या 15 वर्ष हो सकती है तथा सम एश्योर्ड सालाना प्रीमियम का 40 गुना तक हो सका है.
बजाज अलियांज वीमेन क्रिटिकल इलनेस प्लान
- बजाज अलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का यह वीमेन स्पेसिफिक क्रिटिकल इलनेस प्लान है जिसमें विभिन्न बीमारियों के जोखिमों को कवर किया जाता है.
- यह फैलोपियन ट्यूब कैंसर, गर्भाशय/सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर, पैरालिसिस व बर्न जैसी गंभीर बीमारियों के मामले में 100 फीसदी कवरेज देता है.
- इसके साथ ही इसमें स्पाइना बिफिडा, ट्रेकियो-ओइसोफेगल फिश्चुला व डाउंस सिंड्रोम के साथ बच्चा जन्म लेने पर सम एश्योर्ड का 50 फीसदी के भुगतान का प्रावधान भी है.
- यह प्रोडक्ट 25 से 55 वर्ष तक की महिलाओं के लिए उपलब्घ है जिसका सम एश्योर्ड 50,000- 2,00,000 लाख रुपए तक है.
- उम्र और सम एश्योर्ड के आधार पर इसका प्रीमियम लगभग 5,500 रुपए तक है.
- सम एश्योर्ड की एकमुश्त राशि का भुगतान पौलिसी धारक के क्रिटिकल इलनेस के डायग्नोसिस के 30 दिनों बाद तक जीवित रहने पर किया जाता है.
बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का क्रिटिकल इलनेस वीमेन राइडर
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहशोभा से और