डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन)ने ‘‘कोरोना 19’’यानी ‘‘कोविड 19’’को एक महामारी घोषित किए जाने के साथ ही पूरे भारत में बंद का माहौल है. इस घातक और जानलेवा वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से इस सप्ताह बड़े पैमाने पर होने वाली सभाओं, शादी समारोहों के साथ ही जिम,सिनेमा हाल,माल्स, रेस्टारेंट,पब पूरी तरह से बंद किए जा चुके हैं. इसी के साथ फिल्म की शूटिंग भी बंद कर दी गयी है.

जब भारत में ‘कोरोना’वायरस ने पैर पसारे उस वक्त अक्षय कुमार निर्मित फिल्म ‘‘दुर्गावती’’की शूटिंग मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में चल रही थी, जिसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा. इसके बाद फिल्म की पूरी युनिट,अभिनेत्री भूमि पेडणेकर व अभिनेता तथा अक्षय कुमार के भतीजे करण कापड़िया भी हवाई जहाज पकड़कर भोपाल से मुंबई वापस आए.

bhumi

ये भी पढ़ें- जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

हवाई जहाज में चढ़ते ही अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने ‘कोरोना’से बचाव के उपाय के तहत भूमि पेडणेकर ने उस हवाई जहाज की सीटबेल्ट वगैरह को साफ करना शुरू किया, जिसमें वह मुंबई के लिए यात्रा कर रही थी.उनके साथ यात्रा कर रहे कुछ साथियों ने उनका मजाक उड़ाया,तो वहीं अक्षय कुमार भतीजे ने उसका वीडियो बना डाला.

बाद में भूमि पेडनेकर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए कि वह भोपाल से मुंबई वापस अपने घर जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों में भूमि ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के भतीजे करण कपाड़िया द्वारा ली गई तस्वीर को रीपोस्ट किया. जबकि तस्वीर को साझा करते हुए करण ने इसे कैप्शन दिया, “व्यामोह? व्यामोह क्या है? ” और पोस्ट में अभिनेत्री को टैग किया. तस्वीर में भूमि पेडनेकर को आरामदायक कपड़ों की एक जोड़ी में देखा गया है.लेकिन यात्रा के दौरान आवश्यक निवारक उपाय किए गए हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...