बौलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) अक्सर अपनी बयानबाजी और सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती है. हाल ही में रंगोली चंदेल को ट्विटर इंडिया की तरफ से उनका अकाउंट सस्पेंड करने की चेतावनी मिली थी, लेकिन अब इसी बीच फराह खान के ऊपर एक कमेंट करना उन्हें भारी पड़ गया है. आइए आपको दिखाते हैं क्या था रंगोली चंदेल का कमेंट...
फराह खान पर किया था भद्दा कमेंट
रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने ट्वीट करते हुए फैंस से पूछा था कि क्या वो ट्विटर पर सच भी नहीं बोल सकती हैं? रंगोली चंदेल के इस ट्वीट को अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है कि ट्विटर इंडिया को उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, रंगोली चंदेल ने सुजैन खान की बहन फराह अली खान (Farah Khan Ali) पर एक भद्दा कमेंट किया था, जिस कारण ट्विटर इंडिया ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें- Lockdown के बीच बेटी समीशा खेलती दिखीं शिल्पा शेट्टी, Video Viral
फराह खान ने की थी शिकायत
Twitter took action against #RangoliChandel's account after a controversial tweet, which was religious in nature, was reported by multiple Twitter users including @KubbraSait, @kagtireema and @FarahKhanAli. @KanganaTeam @KanganaRanautFC https://t.co/HqCu1ImsYT
— indulgexpress (@indulgexpress) April 16, 2020
फराह अली खान (Farah Khan Ali) ने रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के ट्वीट की शिकायत करते हुए लिखा था 'मुंबई पुलिस इस महिला को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक धर्म के लोगों को मारने के लिए उकसा रही है. ट्विटर को भी इसका अकाउंट ब्लॉक कर देना चाहिए क्योंकि यह महिला समाज में धार्मिक जहर घोल रही है.' फराह अली खान के ट्वीट पर रंगोली चंदेल ने पलटवार करते हुए लिखा, 'तू मझे अरेस्ट कराएगी ? तेरे पति को दुबई में पकड़ा था ड्रग्स के साथ, तू मुझे जेल भिजवाएगी ? सारी फैमिली ड्रग एडिक्ट्स की है... जेल तो तुम्हें होगी अगर सही वीकेंड पर पुलिस रेड करे... बस कुछ वक्त और है... तुम चिंता मत करो...' वहीं रंगोली के इस ट्वीट के बाद ट्विटर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया, जिसकी जानकारी देते हुए फराह अली खान ने लिखा, 'ट्विटर का धन्यवाद कि उन्होंने तुरंत एक्शन लिया है. मैंने इस अकाउंट की शिकायत की थी क्योंकि इससे समाज के एक खास धर्म के लिए टारगेट किया जा रहा था.'