कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आज देश ही नहीं लगभग पूरी दुनिया लॉकडाउन का पालन कर रही है. इस वजह से स्कूल, कॉलेज, संस्थान और सभी एजुकेशनल एक्टिविटीज बंद हो गई हैं. इस स्थिति से निबटने के ऐसें छात्रों को चाहिए कि वे खुद का ध्यान रखने के साथसाथ अपनी पढ़ाई को भी जारी रखें.
1. अपनी स्किल्स रिकवर करें
लॉकडाउन के समय जब सबकुछ थम सा गया है, तब स्टूडेंट्स के पास यह अच्छा मौका है अपनी स्किल्स को रिकवर करने का. तो आइए, आप को बताते हैं कुछ टिप्स जिन से आप बोर हुए बिना अपने कोर्स और सिलेबस के साथ ही अपनी बाकी स्किल्स को भी रिकवर कर सकते हैं.
2. ऑनलाइन कोर्सेस का सहारा लें
लॉकडाउन के दौरान जब स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच दूरियां बढ़ी हैं, इस समय इंटरनेट काफी सहायक सिद्ध हुआ है. टीचर्स को सलाह दी गई है कि वे वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए छात्रों से जुड़े और उन की मदद करें. लेकिन ऐसे में हो सकता है कि छात्रों को टीचर्स से इतना सहयोग न मिल पाए तो वो ऑनलाइन एजुकेशनल एप्स जैसे बाईजूज लर्निंग एप, अनअकैडमी, यूट्यूब चैनल्स या साइट्स का सहारा ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- #coronavirus: इस Lockdown में नए अंदाज में जियें जिंदगी
3. छात्र ऑनलाइन कोर्सेज पर न करें फालतू खर्च
युवाओं को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बढ़ते लॉकडाउन के कारण पेरेंट्स को आर्थिक स्थिति का भी सामना करना पड़ सकता है, इसलिए ऑनलाइन कोर्स में ज्यादा रुपए खर्च न करें. यदि लॉकडाउन आगे बढ़ा तो परिवार के सामने 1-2 महीने में आर्थिक संकट आ सकता है.