कोविड 19 के चलते पूरे विश्व में मास्क पहनना जरुरी हो गया है, जब तक इसके इलाज के लिए सही दवाई और वैक्सीन की खोज नहीं हो जाती, तब तक सोशल डिस्टेंस, मास्क और सेनिटाइजेशन ही इससे बचने का एक मात्र उपाय रह गया है, ऐसे में डिज़ाइनर्स नए- नए खूबसूरत डिज़ाइनर मास्क बनाकर मार्केट में उतारने की कोशिश कर रहे है. ये सही भी है जब आपको मास्क पहनना आवश्यक है तो इसे अलग-अलग अंदाज में आप कही और कभी भी पहन सकते है. इस बारें में पिनाकल ब्रांड की ओनर और डिज़ाइनर श्रुति संचेती कहती है कि कोरोना वायरस की वजह मास्क पहनना आज विश्व में सभी देशों में अनिवार्य हो चुका है.

ये सही भी है, क्योंकि इस बीमारी को रोकने में मास्क ही सबसे अधिक कारगर सिद्ध हुई है. ऐसे में जब पहली बार चीन में कोरोना के मरीज़ मिलने लगे थे और इसका फैलाव दूसरे देशों में भी होने लगा था, तब मैंने इसके बारीब में सोचा था. पहले एन 95 मास्क को अधिक महत्व दिया जाने लगा था, लेकिन बाद में वैज्ञानिकों ने पाया कि एक आम मास्क, दुपट्टा, या रुमाल भी इस बीमारी के इन्फेक्शन को फैलने से रोक सकता है. फिर मैंने ऑर्गेनिक कॉटन वाशेबल फेब्रिक से मास्क बनाये, इसकी तकनीक हमें आती है, क्योंकि मैं एक डिज़ाइनर हूँ. इसके अलावा इंडिया में अभी गर्मी का मौसम है, ऐसे में सिंथेटिक फैब्रिक से लोगों को गर्मी लगेगी. इसलिए मैंने इको फ्रेंडली कॉटन को लेकर मास्क बनाने शुरू किये.

ये भी पढ़ें- #lockdown: Students कैसे करें समय का सदुपयोग

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...