हुंडई वेन्यू चार तरह के इंजन और ट्रांसमिशन कॉम्बो के साथ आता है, जो BS6-मानकों पर खड़े उतरते हैं. इसका 1.2 लीटर का बेस पेट्रोल इंजन 81BHP के साथ 11.6 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
यह चलाने में मज़ेदार होने के साथ अच्छा माइलेज निकालने वाला इंजन भी है. इंजन के मामले में वेन्यू के साथ आने वाला एक और बेहतर विकल्प भी दिया गया है इसका 1.5 लीटर का डीजल इंजन, जो 98 BHP के साथ 24.5 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है.
ये भी पढ़ें- #WhyWeLoveTheVenue: वैन्यू को पसंद करने की खास वजह है ब्लूलिंक
वेन्यू गिनती के उन चुनिंदा कॉम्पैक्ट एसयूवी में से है जो BS6-मानकों के समय में भी डीजल इंजन का विकल्प देता है. अब बात करते हैं1 लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजनकी, जो सब के पसंदीदा इंजन में से एक है. यह117 BHP के साथ 17.5 केजीएम का अधिकतम टॉर्क निकालता है और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.
यह टर्बो इंजन बहुत तेज़ी से घूमता है, जिससे आपको लो-एंड टॉर्क मिलता है. इसकी मदद से आप शुरुआत में ही तेज़ी से रफ़्तार बढ़ा सकते हैं. यह इंजन आपको मीटर के रेड लाइन तक पहुंचने पर भी टॉर्क देता रहता है.
इस इंजन को चलाते समय आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आपके थ्रॉटल और पहियों के बीच कोई जादू है. इस इंजन की सबसे अच्छी बात है इसकी शानदार आवाज़, जो आपका दिल जीत लेगी. यह इंजन वेन्यू के शानदार लुक को पूरा करता है.