लेखक- शम्भू शरण सत्यार्थी
कहा जाता है कि इंसान परिस्थितियों का दास होता है. जीवन में जिस तरह की कठिनाइयाँ और परेशानियॉ आती है. कुछ लोग विचलित और निराश हो जाते हैं. लेकिन विपरीत परिस्थिति में भी कुछ लोग ऐसे होते हैं. जो उसमें में नई तरकीब निकालकर नये तरह से इंजॉय करते हुवे जीवन को खुशी पूर्वक जीते हैं.
इस लॉक डाउन के दौरान "अगले जन्म मुझे बिटिया ही कीजो" सीरियल की मशहूर टी वी एक्ट्रेस रतन राजपूत (Ratan Rajput) बिहार के एक गाँव में फंस गयी हैं. यह उनका अपना गाँव नहीं है. लेकिन इस गाँव के लोगों ने मदद करते हुवे इन्हें रहने के लिए एक मकान दिया है. वे यहाँ नये ढंग से खुश रहते हुवे अभावों के बीच अपना स्वभाव बदल कर देश दुनिया को सोशल मीडिया के माध्यम से सन्देश दे रही हैं.
रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रतन राजपूत अपना सारा काम अपने से करने के साथ साथ अपनी सुरक्षा के लिए सैनिटाइजर तक खुद बना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किया जिसे लोग देखकर जीवन की परिस्थितियों के साथ सामंजस्य बैठाने के लिए सिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में हुआ एक और TV कपल का ब्रेकअप, 1 साल भी नहीं चला रिश्ता