अगर आप स्नैक्स में अपनी फैमिली के लिए कुछ नया और टेस्टी ट्राय करना चाहती हैं तो नमकपारा के रेसिपी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

हमें चाहिए- 

-  1 कप बारीक सूजी

-  1 छोटा चम्मच देसी घी

-  1 कप कुनकुना पानी

-  1 छोटा चम्मच अजवाइन

-  1 छोटा चम्मच गरममसाला

ये भी पढ़ें- Summer special: स्नैक्स में बनाएं खट्टामीठा समोसा

-  1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च

-  1 छोटा चम्मच चाटमसाला

-  तलने के लिए पर्याप्त तेल

-  नमक स्वादानुसार.

बनाने का तरीका-

एक बाउल में सूजी, नमक, चाटमसाला, लालमिर्च, गरममसाला, देसी घी, अजवाइन और जरूरतानुसार पानी मिला कर गूंध लें. 15 मिनट तक डो को अलग रख दें फिर इस की मोटी लेयर बेल कर मनचाहे आकार में काट लें. कड़ाही में तेल गरम कर मध्यम आंच पर नमकपारे तल कर परोसें यास्टोर कर के रखें.

ये  भी पढ़े- Summer special: बौडी की हर प्रौब्लम्स के लिए कारगर है roohaafzaa लस्सी

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...