कोरोनावायरस के बढ़ते कहर के बीच मुंबई के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जरूरी गाइडलाइन्स के साथ टीवी और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की मंजूरी दे दी, जिसके साथ ही कुछ सीरियल्स की शूटिंग भी शुरू हो गई है. वहीं अब लॉकडाउन के बाद शो के निर्माताओं ने जहां कुछ शो बंद करने का फैसला लिया है तो कुछ शोज में लीप लाने का फैसला किया है, जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. कलर्स चैनल के हाल ही में शुरू हुए सीरियल 'बैरिएस्टर बाबू' (Barrister Babu) के मेकर्स ने शो में लीप लेने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं क्या होगी शो में आगे की कहानी....
8 साल की बच्ची की है कहानी
खबरों की मानें तो 'बैरिएस्टर बाबू' के मेकर्स इस सीरियल में जल्द ही लीप लाने वाले हैं और लीड रोल के लिए उन्हें नए चेहरों की तलाश है. दरअसल 'बैरिएस्टर बाबू' की कहानी बोंदिता दास नाम की एक आठ साल की बच्ची की है, जिसमें चाइल्ड आर्टिस्ट औरा भटनागर नजर आ रही थीं. वहीं टीवी फैटरनिटी को मिली नई गाइडलाइन्स के तहत सेट पर बच्चों का आना अलाउड नहीं होगा. ऐसे में 'बैरिएस्टर बाबू' के मेकर्स को ना चाहकर भी लीप लेना होगा, जिसके चलते नई बोंदिता की तलाश शुरू कर दी गई है.