ख्वाबों के सच होने की रुत, मुहब्बत के एहसास में भीग जाने का मौसम, किसी को पा लेने, किसी के हो जाने का एहसास, काश, हनीमून पर बिताया हर लमहा यादगार बन जाए. कुछ ऐसा ही एहसास होता है जब वक्त बीतता जाता है और मन करता है कि पिया के साथ बिताए उन हसीन लमहों को मुट्ठी में कैद कर लें.
अरे, तो फिर कर लीजिए न कैद, मना कौन करता है? यह इतना मुश्किल भी नहीं है, हनीमून पर जाने वाले दंपती कुछ बातों का खयाल रख और कुछ तरीके अपना कर इस पल को यादगार बना सकते हैं. आइए जानें, इस के लिए कुछ खास टिप्स:
हनीमून के दौरान एकदूसरे को ‘जानू’, ‘जान’, ‘स्वीटू’, ‘हब्बी’ जैसे निक नेम दें. बहुत साल बाद भी जब आप एकदूसरे को इन नामों से पुकारेंगे तो इन नामों के नामकरण का स्थान जरूर याद आएगा.
अपने हनीमून पर कोई चीज, जो आप को पसंद है पर आप के साथी को नहीं, वह छोड़ देने का वादा ले लें या फिर कोई ऐसी कौमन चीज, जो आप नहीं खाते, खानी शुरू कर दें. इस के बाद जब भी आप वह चीज खाएंगे, तो हो न हो, आप को अपना हनीमून जरूर याद आएगा.
एकदूसरे से कुछ वादा करें, लेकिन शादी के बाद किया यह वादा तोड़ने के लिए नहीं बल्कि निभाने के लिए होना चाहिए, क्योंकि हजारों तोड़े गए वादों के बीच यही एक वादा होगा, जो आप के पुराने प्यार की यादें ताजा कर तोड़े गए वादों की कड़वाहट भुला देगा.
स्टेट बैंक में काम करने वाले अशोक का कहना है कि हम अपने हनीमून पर नैनीताल गए थे. वहां मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त बना. आज भी हमारी और उस की फैमिली जब भी मिलते हैं तो नैनीताल की यादें ताजा हो जाती हैं.