साल 2020 में जहां कोरोनावायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. वहीं बौलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई लोगों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इसी बीच खबर है कि टीवी सीरियल बालिका वधू फेम एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी इन दिनों आईसीयू में एडमिट हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उनकी हालात नासाज बनी हुई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

ब्रेन स्ट्रोक के चलते हुई एडमिट

खबरों की मानें तो ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी को मंगलवार को मुंबई के क्रिटिक्ल केयर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. सुरेखा सीकरी को आईसीयू में एडमिट हुए 36 घंटों से भी ज्यादा का समय हो गया है. इतना समय बीत जाने के बाद भी सुरेखा सीकरी पर इलाज का कोई असर नहीं हो रहा है. वहीं एक रिपोर्ट में दावा किा गया है कि सुरेखा सीकरी की बॉडी इलाज पर रिस्पॉन्स नहीं कर रही है.

 

View this post on Instagram

 

Love you too my cutie pie 😘😘 Meri 👵 #surekhasikri ji #Aukaat

A post shared by Jassie Gill (@jassie.gill) on

डाक्टर ने कही ये बात

सुरेखा सीकरी का इलाज कर रहे न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. आशुतोष शेट्टी ने बताया है कि, ब्रेन स्टोक के चलते सुरेखा सीकरी के दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है. इस ब्लड क्लॉट की वजह से सुरेखा सीकरी की तालत बिगड़ गई है. डॉक्टर्स इस ब्लड क्लॉट को दवाईयों की मदद से हटाने की योजना बना रहे हैं. इसके अलावा डॉक्टर्स सुरेखा सीकरी के फेफड़ों में जमा हो चुके लिक्विड का टेस्ट करवाने वाले हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...