रेटिंगः तीन स्टार

निर्माताःप्रणव आदर्श,शैलजा केजरीवाल,अली ए रिजवी,श्रेयशी मुखर्जी,मिस वाह शफीक

निर्देशकःमेहरीन जब्बर

कलाकारःफुरकान कुरेशी,मोहम्मद अहमद,किरण हक,मोदिहा इमाम, बिलाल अब्बास खान,फवाद खान, अहमद जेब,किंजा रज्जाक, मरियम सलीम व अन्य

अवधिः 18 एपिसोड ,लगभग साढ़े नौ घंटे

ओटीटी प्लेटफार्मः 30 अक्टूबर से ‘‘जी 5’’पर

कुछ वर्ष पहले जीटीवी ने  एक मुहीम के तहत पाकिस्तानी टीवी सीरियलों को ‘जिंदगी’के तहत प्रसारित करना शुरू किया था,जिसे काफी पसंद किया गया था. अब ‘जिंदगी’ के ही तहत मौलिक पाकिस्तानी वेब सीरीज को ‘जी5’ प्रसारित किया जा रहा है. कुछ समय पहले ‘‘जी 5’’पर ‘‘चुड़ैल’’ को जबरदस्त सफलता मिली थी. अब ‘जिंदगी’ एक दूसरी मौलिक लंबी वेब सीरीज ‘‘एक झूठी लव स्टोरी’’ लेकर आया है,जिसका प्रसारण 30 अक्टूबर से ‘‘जी 5’’पर शुरू हुआ है.  26 से 47 मिनट की अवधि वाले  18 एपीसोड की यह वेब सीरीज लगभग साढ़े नौ घंटे की है. जिसका लेखन ‘जिंदगी गुलजार है’ फेम उमरा अहमद ने किया है और इसकी निर्देशक महरीन जब्बार हैं. इस दिल दहला लेने वाली खूबसूरत प्रेम कहानी को दो पाकिस्तानी कलाकारों बिलाल अब्बास खान और मदीहा इमाम ने जीवंतता प्रदान की है.

कहानीः

‘‘एक झूठी लव स्टोरी’’ प्यार और एक आदर्श साथी की तलाश में सलमा(मदीहा इमाम)और सोहेल(बिलाल अब्बास खान )  की कहानी है. कहानी पाकिस्तान में रह रहे शहजाद सिद्दिकी(मो. अहमद)के परिवार की है,जिसमें शहजाद की पत्नी नुसरत जहां के अलावा तीन बेटियां शबाना(किरण हक ) ,शाजिया(मरियम सलीम)व सलमा(मदीहा इमाम)तथा एक बेटा सलाउद्दीन (फुरकान कुरेशी)हैं. शहजाद एक कंपनी में नौकरी कर रहे हैं. घर के अंदर नुसरत जहां का ही लता है. उन्हे अपने परिवार के मयार की चिंता है. वह अपनी लड़कियों के लिए सी हिसाब से लड़के तलाश कर रही हैं. वह चाहती हैं कि उनकी बेटियों की शादी पाकिस्तान की बजाय पाकिस्तानी मूल के अमरीका या इंग्लैंड में बसे उच्च शिक्षित व लखपति लड़कों से हो. इसी के चलते एक कालेज में शिक्षक शबाना 34 वर्ष,स्कूल शिक्षक शाजिया 30 वर्ष,24 वर्ष की सलमा बी ए की पढ़ाई कर रही है. जबकि सलाउद्दीन एक बैंक में एकाउंटेंट है. कालेज के प्रोफेसर जहांगीर शायरी लिखते हैं और वह शबाना के साथ रिश्ते जोड़ना चाहते हैं,मगर शबाना अपनी मां की सोच के अनुरूप उन्हे महत्व नही देती. उधर रिश्ते का भाई तंजीम हर दिन शाजिया के घर फल लेकर आता है,उसे शाजिया से प्यार है, मगर शाजिया चुप हैं. सलाउद्दीन की बैंकसहकर्मी नसीम उस पर डोरा डाल रही हैं. इधर बिजली की समस्या से निपटने के लिए एक दिन सलाउद्दीन मोहल्ले के ही सोहेल( बिलाल अब्बास खान)को यूएसपी लगाने के लिए लेकर आता है. उसके बाद सोहेल के परिवार के साथ नुसरतजहां संबंध बना लेती है,जिससे सोहेल की मां से बेटियों के लिए रिश्ते खोजने में मदद मिल जाए. सोहेल व सलमा दोनो को आदर्श साथ की तलाश है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...