बचपन से अभिनय की शौक रखने वाली मॉडल और अभिनेत्री नुसरत भरुचा मुंबई की है. मॉडलिंग से उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की और धीरे-धीरे अभिनय में उतरी. हिंदी फिल्मों में अभिनय के अलावा उसने तमिल और तेलगू फिल्म में भी अभिनय किया है. स्वभाव से हंसमुख और विनम्र नुसरत फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ से डेब्यू की. इसके बाद उसने कई सफल फिल्में दी है, जिसमें लव सेक्स और धोखा, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी आदि है. अभी उसकी फिल्म ‘छलांग’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है, जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित है, आइये जाने क्या कहती है, नुसरत अपने बारें में.
सवाल- इस फिल्म को करने की ख़ास वजह क्या है? आपकी भूमिका क्या है?
इसकी कहानी मुझे बहुत पसंद आई, क्योंकि ये फिल्म बच्चों और बड़ों दोनों साथ मिलकर देखने वाली मनोरंजक फिल्म है. एक साधारण कहानी है, जिसमें एक छोटे शहर का टीचर कैसे बच्चों के लिए एक रोल मॉडल और बेहतर बनता है. इससे उस अध्यापक के जीवन में भी बहुत बदलाव आता है. ऐसी कहानी से सीखने को बहुत कुछ मिलता है. जो मुझे बहुत अच्छी लगी. इसके अलावा हंसल मेहता का निर्देशन भी मेरे लिए बहुत आकर्षक था. इसमें मैंने एक कंप्यूटर टीचर नीलिमा मेहरा की भूमिका निभाई है.
सवाल- इस भूमिका के लिए आपको कितनी तैयारियां करनी पड़ी और फिल्म की कौन सी भाग कठिन थी?
इस फिल्म के लिए सबसे मुश्किल हरियाणवी लहज़े को पकड़ना था, क्योंकि इससे पहले न मैंने कभी सुनी थी और न मैं कुछ जानती थी, लेकिन मुझे करना था. कई बार कम्फर्ट जोन से निकलकर काम करना अच्छा होता है. इससे खुद का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे भी कई नयी चुनौती लेने से घबराहट नहीं होती. इसलिए मैंने भाषा पर बहुत काम किया है. टीचर की भूमिका में रियलिटी अधिक लाना था, उसे करना भी कठिन था.