मैं 19 वर्षीय कालेज गोइंग गर्ल हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरे होंठों के चारों ओर की त्वचा बहुत डार्क है, जो देखने में अच्छी नहीं लगती. मैं ऐसा क्या करूं जिस से त्वचा की रंगत में सुधार आ जाए?

इस के लिए आप सफेद मक्खन में गुलाब की पिसी पत्तियों को मिला कर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को रोजाना रात में होंठों के चारों ओर लगाएं. रंगत में अवश्य सुधार आएगा.

*

मैं 23 वर्षीय युवती हूं. मेरे चेहरे का रंग तो साफ है, लेकिन चेहरे पर काफी रोएं हैं, जिस की वजह से चेहरा सांवला दिखता है. चेहरे से रोएं हटाने का कोई उपाय बताएं?

चेहरे से रोएं हटाने के लिए आप ब्लीचिंग या फेस पर वैक्सिंग प्रक्रिया को अपना सकती हैं. इस से आप को लाभ होगा. ब्लीचिंग से रोयों का रंग हलका हो जाएगा और वे चेहरे पर उभर कर नहीं दिखेंगे. जबकि फेस वैक्सिंग से आप एक से डेढ़ महीने तक रोयों से छुटकारा पा सकती हैं.

*

मैं 35 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मेरी समस्या यह है कि मेरी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, जिस से मेरी आयु अधिक लगती है व चेहरे की रौनक भी गायब हो गई है. उन काले घेरों को दूर करने का कोई उपाय बताएं?

अगर आप की त्वचा औयली है तो आप पोटैटो जूस को आंखों के नीचे लगाएं. आप उस जगह कोकोनेट वाटर भी लगा सकती हैं. इस के अलावा रात को आंखों के नीचे विटामिन ई औयल लगाएं. इस से काले घेरे कम होंगे. साथ ही नींद पूरी लें व अनावश्यक स्टै्रस न लें. जल्द आराम होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...