अक्सर महिलाएं बालों के पसीने से परेशान होकर बालों में जूड़ा बना लेती हैं. कुछ महिलाएं फैशन के तौर पर भी जूड़ा बनाती हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि जूड़ा बनाने से आपके बालों को नुकसान पहुंचता है. अगर नहीं तो आज हम आपको जूड़ा बनाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं.
रूसी
बालों में हमेशा बन हेयरस्टाइल बनाने से बालों में रूसी होने की संभावना होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जूड़ा बनाने से हमारी स्कैल्प में औयल आ जाता है, जिससे रूसी हो जाती है.
कमजोर बाल
बालों में जूड़ा बनाने से बाल खिंचने लगते हैं, जिससे बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है. इससे बाल टूटने लगते हैं और कमजोर हो जाते हैं.
रुखे बाल
बालों को बांधने से उनके रूखे होने की संभावना भी बढ़ जाती है. इसलिए बालों को हमेशा बांधकर ना रखें.
जूएं
हमेशा बालों को बांध कर रखने से बाल औयली तो होते ही है, इसी के साथ इससे बालों में गंदगी भी जमा होती है. इससे जूएं होने का खतरा भी रहता है.
दोमुंहे बाल
बालों में हवा नहीं लगने के कारण व हमेशा जूड़ा बनाने के कारण बाल दोमुंहे हो जाते हैं. इसलिए आप भी आज से जूड़ा बनाना बंद कर दें.
बदबू
बालों को हमेशा बांधने से बालों में बदबू आने लगती है. ऐसा इसलिए क्योंकि जूड़ा बनाने से हमारे बालों को हवा नहीं लगती है.