अक्सर महिलाएं अपने लुक को बदलने के लिए काफी उत्सुक रहती हैं. उनके लुक में यह बदलाव अक्सर हेयर स्टाइल से शुरू होता है. कुछ लोग स्ट्रेट हेयर पसंद करते हैं तो कुछ घुंघराले बालों को रखने के शौकीन होते हैं. खुले हुए घुंघराले बाल दिखने में काफी अच्छे तो लगते ही हैं साथ ही यह आपको एक आकर्षक लुक भी देते है. जिन लोगों के बाल नेचुरली घुंघराले होते हैं उन्हें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती. लेकिन जो लोग सीधे बालों वाले होते हैं और कर्ली हेयर की चाह रखते हैं उन्हें अपने बालों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है.

आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसे अपनाकर आप घर बैठे बालों को कर्ली कर खुद को एक नया लुक दे सकेंगी.

बालों को कर्ली करने के लिए शैंपू के तुरंत बाद कंघी की मदद से उन्हें अंदर की ओर बौबी पिन और हेयर स्प्रे की मदद से ब्लो ड्राइ करें. अगर आपके बाल मुलायम हैं तो अमोनिया बेस्ड हार्ड शैंपू का इस्तेमाल न करके साफ्टनर का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर होगा.

बालों में अच्छी तरह से कंघी कर लें. अब उन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हर हिस्से को कसकर गूंथ लें. गूंथे हुए हिस्सो पर ब्लो ड्राइ करके रात भर बालों को ऐसे ही रहने दे. सुबह तक आपके बाल कर्ली हो जाएंगे.

गीले बालों को फोम रोलर की मदद से ऊपर की ओर मोड़ कर कस के बांध लें. नीचे के बालों के लिए बड़े रोलर का प्रयोग और आगे व छोटे बालों के लिए आप छोटे रोलर का प्रयोग कर सकती हैं. इसके बाद बंधे बालों पर ब्लो ड्राय करें. एक घण्टे बाद सावधानी से उन्हें निकाल कर क्लिप या पिन लगा कर बालों को सेट कर लें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...