उत्सव का माहौल हो और लुक्स की बात न हो, ऐसा तो मुमकिन ही नहीं. लुक्स खास हो तो त्योहार भी अपनेआप खास हो जाता है. जहां महिलाएं अपने कपड़ों और गहनों को ले कर सजग होती हैं, वहीं मेकअप और हेयरस्टाइल को ले कर भी खास प्लान बनाती हैं, क्योंकि त्योहार को खास बनाने में ड्रैसिंग सैंस और मेकअप के अलावा हेयरस्टाइल का भी अहम रोल होता है. तो इस त्योहार आप के खास लुक के लिए कैसा हो हेयरस्टाइल, आइए जानते हैं.

सैंटर पफ विद स्ट्रीकिंग

सब से पहले प्रैसिंग कर के बालों को स्ट्रेट लुक दें और फिर फ्रंट के बीच के बालों को ले कर पफ बनाएं. पफ के चारों तरफ दूसरे कलर की हेयर ऐक्सटैंशन लगा लें. हेयर ऐक्सटैंशन को बालों के बीच मर्ज करते हुए एक साइड पर ट्विस्टिंग रोल चोटी बना लें.

सैंटर वियर फाल

सब से पहले बालों को प्रैसिंग मशीन की मदद से स्ट्रेट कर लें. फिर साइड पार्टीशन कर के फ्रंट से एक साइड की फ्रैंच बना लें और चोटी को खुले बालों की ओर कर दें. ड्रैस के अनुसार चोटी में बीड्स या ऐक्सैसरी लगाएं. यह आप को बेहद ऐलिगैंट लुक देगा.

सौफ्ट कर्ल

बालों को साइड पार्टिंग दें. फिर फ्रंट के कुछ बालों को छोड़ कर गरदन से ऊंची पोनी बना लें. सारे बालों को कर्लिंग रौड से कर्ल कर लें. फं्रट के छोड़े हुए बालों को ट्विस्ट करते हुए बैक पर ले जा कर पिनअप कर दें. पोनी के ऊपर फैदर या फिर अपनी मनपसंद हेयर ऐक्सैसरीज लगा लें. ये बाल चेहरे पर न आएं, इस के लिए साइड पार्टीशन कर के कोई भी सुंदर सा क्लिप लगा सकती हैं. ये सभी हेयरस्टाइल आप के लुक में बदलाव लाने के साथसाथ आप के व्यक्तित्व को भी आकर्षक बना देंगे.       

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...