कौस्मैटिक और हर्बल सौंदर्य प्रसाधनों के क्षेत्र में नामचीन कंपनी, प्रोवेडा हर्बल ने गरमी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एसपीएफ युक्त 30 सनस्क्रीन लौंच किया है. यह सनस्क्रीन सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है. इस में मौजूद पौलीफिनौल्स और फोटो रिसेप्टर जैसे प्राकृतिक तत्त्व सूर्य की हानिकारक यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा की रक्षा करते हैं. इस के 100 एमएल के पैक की कीमत क्व145 है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...