भारत का सबसे मशहूर टीवी शो ‘बिग बॉस 10’ आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक दे चुका है. इस बार इस शो में आधिकारिक तौर पर 15 कंटेस्टेंट होंगे. इस बार बिग बॉस में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक यानी की करन मेहरा भी हैं. सूत्रों के मुताबिक करन मेहरा को काफी फोर्स और चापलूसी करके शो में लाया गया है.
करन लंबे समय से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से जुड़े हुए थे. इस सीरियल ने उन्हें इतना मशहूर किया कि वो देखते ही देखते दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे. एक खबर के मुताबिक करन को बिग बॉस में आने के लिए पूरे एक करोड़ रुपए दिए गए हैं.
वैसे आपको बता दें कि ‘बिग बॉस 10’ में करन के ऑनस्क्रीन बेटे नक्ष भी हैं. ये देखना मजेदार रहेगा कि ऑनस्क्रीन पापा और बेटा बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के साथ कैसा बर्ताव करते हैं.