बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'बैंजो' का प्रमोशन करने में जुटी हुई है. हाल ही में नरगिस अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए रियलिटी शो 'डांस प्लस' का प्रमोशन करने पहुंची थीं. हमेशा से ही बोल्ड और सेक्सी दिखने वालीं नरगिस के लिए इस बार उनका यही अंदाज़ भारी पड़ गया.
रिपोर्ट्स की मानें तो हुआ यूं कि नरगिस इस शो पर एक काफी सेक्सी सी ड्रेस पहनकर गई थीं, जिसमें उनका क्लिवेज काफी दिखाई दे रहा था. बस शो के मेकर्स ने नरगिस को ड्रेस पर पिन लगाने के लिए कह दिया.
उनका मानना था कि नरगिस की ये ड्रेस एक फैमिली शो के हिसाब से ठीक नहीं है. शुरुआत में तो नरगिस ने ड्रेस को पिनअप करने से मना कर दिया लेकिन जब शो के डायरेक्टर तक ने भी ये बात बोल दी तो नरगिस के पास और कोई रास्ता नहीं बचा तो उन्हें भी अंत में अपनी ड्रेस को पिनअप करना ही पड़ा.
लेकिन अब सोचने वाली बात ये है कि बेचारी नरगिस के साथ ही ऐसा क्यों किया गया. जब कोई और एक्ट्रेस एक्पोज़ करती हैं तो उन पर आपत्ति क्यों नहीं जताई जाती. उदाहरण के तौर पर मलाइका अरोड़ा खान को ही ले लीजिए.