बड़े परदे पर बैस्ट डैब्यू का खिताब हासिल करने वाली उर्वशी ने लंबे समय के बाद छोटे परदे से वापसी की है. नए रूप में दर्शक उन्हें कितना पसंद करेंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

फिल्म ‘नकाब’ की बोल्ड और सेक्सी अदाकारा उर्वशी अब अम्मां बन गई हैं. वे रीयल लाइफ में मां बनने के बाद अब रील लाइफ में भी मां का किरदार निभा रही हैं. दिल्ली की पंजाबी फैमिली में पली बढ़ी उर्वशी मेडिकल ऐंट्रेंस ऐग्जाम की तैयारी कर रही थीं. पर दोस्तों के कहने पर मॉडलिंग करने लगीं और फिर डाक्टर बनने का इरादा बदल दिया.

मॉडलिंग करने के बाद मीका के म्यूजिक अलबम ‘समथिंगसमथिंग...’ में उन्हें चांस मिला. इस में उर्वशी ने अपने ग्लैमरस अवतार के जरीए फिल्म ‘नकाब’ (2007) से बॉलीवुड में ऐंट्री की और पहली ही फिल्म में बेस्ट डेब्यू का फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम कर लिया.

‘आक्रोश’, ‘खट्टामीठा’, ‘चक्रधर’ जैसी हिंदी फिल्मों के साथ तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी उर्वशी ने रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी खतरों से 2-2 हाथ किए हैं. 2 साल की बेटी समायरा की मां उर्वशी का मॉडलिंग के लिए पढ़ाई छोड़ने का फैसला हो या फिर लिव इन में रहने का, वे अपने हर फैसले से खुश हैं.

पहले प्यार फिर शादी

सचिन के प्यार में कैसे पड़ गईं?

प्रश्न के उत्तर में उर्वशी कहती हैं कि सचिन से मेरी पहली मुलाकात एक ईवेंट के दौरान हुई थी. उन्होंने देखते ही कहा कि उन्हें मुझ से प्यार हो गया है और शादी करना चाहते हैं. मैं टालती रही, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे. जब मिले तो काफी बातें हुईं, फिर दोस्ती हुई. इसके बाद मिलने जुलने का सिलसिला ढाई साल तक चला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...