सलमान खान का कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन खत्म हो गया है लेकिन इस शो से जुड़े तमाम सेलेब्स अब भी लाइमलाइट में बने हुए हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अपने काम में बिजी हो गए हैं. लेकिन इस बीच वे समय निकालकर एक-दूसरे से मिल भी रहे हैं. बीते दिनों, फराह खान ने सभी कंटेस्टेंट्स को अपने घर बुलाकर एक शानदार पार्टी दी. तो वहीं, अब शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 का लगभग हर कंटेस्टेंट नजर आया.

शेखर सुमन के घर बिग बॉस कंटेस्टेंट्स का धमाल

दरअसल, बीती रात शेखर सुमन ने अपने घर पर एक डिनर पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ फराह खान भी नजर आईं. फराह यहां पर पीले कलर के लॉन्ग टॉप और ब्लैक पेंट में नजर आईं

पार्टी में दिखीं गर्ल गैंग

शेखर सुमन की इस पार्टी में बिग बॉस की गर्ल गैंग ने सबका ध्यान खींच लिया. इस मौके पर प्रियंका, सौंदर्या, श्रीजिता, अर्चना, अर्चना गौतम, मान्या सिंह और निमृत कौर अहलूवालिया ने एक साथ पोज दिए.

शेखर सुमन संग सौंदर्या शर्मा

सौंदर्या शर्मा ने इस पार्टी से कई सारे वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्होंने पूरी पार्टी का हाल दिखाया है. एक वीडियो में सौंदर्या सबके पास जाती हैं. वहीं, आखिर में वह शेखर सुमन के साथ नजर आती हैं

ब्लैक ड्रेस में प्रियंका ने खींचा ध्यान

शेखर सुमन की इस पार्टी में प्रियंका चाहर चौधरी ने सबका ध्यान खींच लिया. इस पार्टी में प्रियंका ब्लैक कलर की साइड कट शॉट ड्रेस पहनकर पहुंचीं. फैंस उनके लुक को प्रियंका चोपड़ा से कंपेयर कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...