टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं. बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी अनु किसी माया की बात करती है जो मकर संक्रांति पर मिलने आने वाली है और अनुज और अनुपमा दोनों में से कोई माया को नहीं जानता है. उधर वनराज तोशू के लिए पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा है. कभी भी पुलिस आकर तोशू को गिरफ्तार कर सकती है.
View this post on Instagram
अपनी ही पत्नी के पैसे चोरी करेगा तोशू
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज काव्या पर लांछन लगाता है कि काम करने जाती हो की मस्ती करने. वो गैर मर्द तुम्हें छू रहा था और तुम हंस रही थी. काव्या कहती है कि तुम्हारी घटिया सोच को मैं बदल नहीं सकती हूं. फिर भी वनराज लगातार दूसरे मर्द का ताना काव्या को देता है. काव्या लॉकर की चाबी देने से मना कर देती है क्योंकि वो नहीं चाहती कि उसकी सेविंग तोशू के उल्टे कामों पर वेस्ट हो. बा कहती है कि तोशू जेल जा सकता है लेकिन फिर भी काव्या पैसे नहीं देती क्योंकि वो उसकी सेविंग हैं. उधर किंजल मजबूरी में तोशू की मदद करने के लिए तैयार हो जाती है और परी के लिए जमा किए हुए पैसे देने को तैयार हो जाती है लेकिन वो पैसे तो पहले से ही तोशू चोरी कर चुका है.
View this post on Instagram