90 दशक में पहनें जाने वाला कर्गों आज फिर फैशन में लौट आया है. 90s में कई एक्ट्रेस कार्गो में नजर आ चुकी है. अब वही कर्गों पैंट आज के युवाओं का फैशन बन गया है. कार्गो की खास बात यह है की यह जींस से कई ज्यादा बेहतर और आरामदायक है. इसे आप अलग अलग स्टाइल से ट्राय कर सकती हैं. औफिस हो या ट्रिप, डेट पर जाना हो या फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट यह हर लुक के लिए परफैक्ट है.
आइए, जानते है कैसे कार्गो को अलग अलग अंदाज में कैरी किया जा सकता है.
औफिस के लिए
औफिस के लिए आप नैरो कार्गो पैंट्स को ट्राय कर सकती हैं. यह काफी स्टाइलिश और फौरमल लुक देती है. यह नीचे से नैरो होती है और इस के साइड में सिंगल जैब बनी होती है जो बेहद स्टाइलिश कार्गो लुक देती है. औफिस के लिए आप हमेशा लाइट शेड का ट्राउजर ही ट्राय करें जैसे भूरा रंग. इस रंग के ट्राउजर के साथ व्हाइट शर्ट पर्फेक्ट औफिस लुक देगा.
ये भी पढ़ें- Mother’s Day 2020: शिल्पा शेट्टी के ये इंडियन लुक करें ट्राय
जब करना हो ट्रेवल
View this post on Instagram
N2 CARGO restock soon | Free Worldwide Shipping | www.blacktailor.store @chlttdvl