शौपिंग साइट्स पहले केवल कपड़ों के लिए ही पौपुलर हुआ करती थीं, लेकिन आज ये कौस्मैटिक्स प्रोडक्ट्स के लिए भी कस्टमर्स की पहली पसंद बन रही हैं. आप कोई भी साइट खोल लीजिए, आप को वहां सभी ब्रैंड्स के ब्यूटी प्रोडक्ट्स सस्ते से महंगे तक मिल जाएंगे, जो आप को आकर्षित करने के साथसाथ आप की खूबसूरती में चार चांद भी लगाते हैं.
इन साइट्स पर विजिट करने पर आप को कई आकर्षक औफर्स भी देखने को मिलेंगे, लेकिन इन औफर्स में फंसने के बजाय आप अपनी समझदारी का इस्तेमाल करते हुए ही औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें ताकि बाद में पछताना न पड़े.
आइए जानते हैं इस संबंध में सतलिवा की कोफाउंडर नम्रता रेड्डी सिरुपा से कि औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:
विश्वसनीय साइट से ही खरीदें
अकसर आप ने देखा होगा कि जब भी हम औनलाइन कुछ सर्च करते हैं तो हमें उस के आसपास कुछ एड्स दिखाई देती हैं, जो आप ने सर्च किया होता है उस से मिलतेजुलते ही होते हैं और उत्सुकता में आप उन्हें ओपन कर के उन अनजान साइट्स से कुछ खरीद भी लेते हैं.
आप को बता दें कि यह मार्केटिंग का एक तरीका है यानी देखने वाले को हमेशा उन्हीं चीजों के आसपास रखना ताकि वह बारबार उन्हें अपनी आंखों के सामने देख कर उन्हें खरीदने के लिए मजबूर हो जाए. आप इसे समझ नहीं पाने के कारण कई बार इन अनजानी साइट्स से शौपिंग कर के खुद को लुटा हुआ महसूस करते हैं.
ऐसे में जरूरी है कि आप जब भी औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदें तो विश्वसनीय साइट्स से ही खरीदें ताकि आप को प्रोडक्ट की सही जानकारी मिलने के साथसाथ ब्रैंड की भी गारंटी मिले. क्योंकि बड़ी साइट्स अपना नाम खराब नहीं होने देतीं. कई बार अनजान साइट्स सस्ते में प्रोडक्ट तो दे देती हैं, लेकिन जब हम उसे इस्तेमाल करते हैं तो समझ जाते हैं कि यह नकली व घटिया क्वालिटी का होने के कारण ही हमें सस्ते में मिला है और कई बार पेमैंट होने के बावजूद हमें प्रोडक्ट मिलता भी नहीं है.
इसलिए हमेशा ब्यूटी प्रोडक्ट को विश्वसनीय साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, नाइका, पर्पल, मित्रां, लैक्मे, लोटस जैसी औनलाइन साइट्स से ही खरीदना चाहिए. साथ ही यह भी चैक करें कि साइट सिक्योर्ड है तथा पेमैंट गेटवे भी सिक्योर्ड होगा. इस से आप की डिटेल्स भी सुरक्षित रहेगी.
ये भी पढ़ें- इन 10 होममेड ब्लीच से पाएं पार्लर जैसा निखार
स्किन टाइप को ध्यान में रखें
जब भी औनलाइन कोई ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदें, तो जो भी प्रोडक्ट आप के दिमाग में हो या फिर कोई न्यू प्रोडक्ट तो उसे अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रख कर ही खरीदें वरना बिना स्किन टाइप को ध्यान में रख कर लिया गया ब्यूटी प्रोडक्ट न तो आप की स्किन पर सूट करेगा और साथ ही पैसे भी बरबाद होंगे सो अलग.
जैसे अगर बात करें औनलाइन फाउंडेशन खरीदने की, तो आप को पहले अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना चाहिए, जैसे अगर स्किन नौर्मल है तो आप की स्किन पर कोई भी फाउंडेशन चल जाएगा. लेकिन अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप को सीरम या लिक्विड फाउंडेशन का ही चयन करना चाहिए.
वहीं अगर आप की औयली या कौंबिनेशन स्किन है तो आप के लिए मूज, पाउडर या क्रीम फाउंडेशन ही ठीक है साथ ही अगर आप फाउंडेशन के सही सैड का चयन नहीं करेंगी तो स्किन या तो आप की बहुत डार्क, ग्रे लगेगी या फिर बहुत व्हाइट नजर आने लगती है, जो स्किन के नैचुरल टच को खत्म करने का काम करती है. इसलिए जरूरी है कि जब भी औनलाइन फाउंडेशन खरीदें तो अपनी स्किन टोन से 2 शेड नीचे का ही टोन खरीदें.
कोशिश करें पहले आप उसे औफलाइन टैस्ट कर के चैक कर लें. इस से गड़बड़ी होने के चांसेज कम रहते हैं और अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप उस प्रोडक्ट के यूट्यूब, इंस्ट्राग्राम बगैरा पर वीडियोज चैक कर लें ताकि आप को स्किन टाइप के हिसाब से पूरी जानकारी मिल सके, जो आप को प्रोडक्ट को खरीदने में आसानी देगा.
कोशिश करें आप ऐसी साइट्स से ही खरीदें, जहां स्किन टाइप के हिसाब से प्रोडक्ट की टैस्टिंग का भी औप्शन मिलता है. इस से आप संतुष्ट हो कर प्रोडक्ट खरीद पाएंगे.
ठीक इसी तरह स्किन के लिए मौइस्चराइजर, क्रीम्स, लिपस्टिक खरीदते वक्त भी स्किन टाइप को ध्यान में रखें और अगर कोई नया प्रोडक्ट खरीदना भी है तो पहले उस का छोटा पैक खरीदें ताकि पसंद नहीं आने पर ज्यादा नुकसान न हो.
रिव्यू और रेटिंग जरूर देखें
यह जरूर देखें कि वो रेटिंग व रिव्यू सीमित न हो, यानी 1-2 लोगों के न हों क्योंकि ये साइट के खुद के भी हो सकते हैं. इसलिए किसी भी प्रोडक्ट के जितने ज्यादा से ज्यादा रिव्यू व रेटिंग होगी, उस प्रोडक्ट की आप को उतनी ज्यादा जानकारी मिलने के साथसाथ आप को उस प्रोडक्ट को खरीदने में उतनी ही आसानी भी होगी. आप इन प्रोडक्ट्स के रिव्यू और रेटिंग को जानने के लिए इन प्रोडक्ट्स के वीडियोज जरूर देखें.
इनग्रीडिएंट्स को भी जानें
कई बार प्रोडक्ट की पैकिंग इतनी जबरदस्त होती है कि हम बिना सोचे सम?ो उसे खरीद लेते हैं. लेकिन जब इस्तेमाल करते हैं तब पता चलता है कि सारा खेल पैकिंग का था, असल में प्रोडक्ट में तो दम ही नहीं है. ऐसे में जब औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदने की बात हो तो इनग्रीडिएंट्स का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
तो जानते हैं ऐक्सपर्ट से कि डिफरैंट तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट में क्या हो और क्या न हो ताकि आप को प्रोडक्ट को सिलैक्ट करने में आसानी हो.
हेयर प्रोडक्ट्स
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: ट्रिक्लोसन, एसएलएस.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: कैस्टर औयल, कोकोनट औयल.
बोडी लोशन
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: कोलतार, पैट्रोलियम, परफ्यूम, फ्रैगरैंस.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: जरूरी फैटी ऐसिड्स, केरामाइड.
आई प्रोडक्ट्स
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: ऐल्युमिनियम, प्रोपाइलिन ग्लाइकोल.
डे ऐंड नाइट क्रीम
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: रैटिनोइक ऐसिड.
ये भी पढ़ें- इन 6 Selfcare प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल और घर बैठे पाएं स्पा जैसा एक्सीपिरियंस
कंपेयर जरूर करें
आज की जनरेशन औनलाइन शौपिंग करना पसंद करती है बजाय दुकान पर जाने के क्योंकि एक तो घर बैठे सामान मिल जाता है और दूसरा बाहर के मुकाबले सस्ते दामों पर भी और वह भी इजी टू रिटर्न पौलिसी के साथ.
ऐसे में अगर आप औनलाइन ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो सिर्फ एक साइट पर देखते ही उसे खरीदने का मन न बना लें, बल्कि प्रोडक्ट को कई विश्वसनीय साइट्स पर देखें, यहां तक कि औफलाइन भी उस का पहले रेट पता कर लें क्योंकि जब आप साइट्स पर कंपेयर कर के ब्यूटी प्रोडक्ट खरीदेंगे तो उस का फायदा यह होगा कि आप को हो सकता है कि दूसरी साइट पर थोड़ा सस्ता प्रोडक्ट मिल जाए क्योंकि किसीकिसी साइट पर आप को देखने को मिलेगा कि आप को प्रोडक्ट सस्ता मिलने के साथसाथ कैशबैक, किसी कार्ड पर 10% की छूट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं. जिस से आप को उस प्रोडक्ट को खरीदने पर फायदा हो सकता है.
मगर इस बात का भी ध्यान रखें कि सस्ते के चक्कर में किसी भी अनजान साइट से प्रोडक्ट न खरीदें बल्कि समझदार औनलाइन ग्राहक बन कर शौपिंग का लुत्फ उठाएं.
न भूलें इन बातों को
– जब भी प्रोडक्ट खरीदें तो उस की रिटर्न पौलिसी जरूर देखें ताकि बाद में आप को रिटर्न करने में दिक्कत न आए.
– प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में उस की ऐक्सपायरी जरूर देखें क्योंकि कई बार ऐक्सपायरी डेट नजदीक होने पर प्रोडक्ट को सस्ते में बेचा जाता है. ऐसे में अगर आप के लिए यह फायदे का साबित हो तभी खरीदें.
– अगर प्रोडक्ट डैमेज कंडीशन में है तो आप तुरंत उस का फोटो ले कर रिटर्न की रिक्वैस्ट डाल दें क्योंकि इस काम में देरी सही नहीं.
– प्रोडक्ट डिलिवर होने के बाद भी उस की ऐक्सपायरी जरूर चैक करें.
– अकसर हम कई बार सस्ते के चक्कर में प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. लेकिन कई बार ये सारा खेल हमें सिर्फ भ्रमित करने के लिए होता है. हम सोचते हैं कि हमें प्रोडक्ट
800 में मिल जाएगा, जबकि नीचे छोटाछोटा लिखा होता है कि 2,000 के और्डर पर आप को यह सामान 800 का पड़ेगा तो इन्हें अच्छी तरह पढ़ कर ही पेमैंट करें ताकि बाद में पछताना न पड़े.
मौइस्चराइजर
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैराबेन, फार्माल्डहाइड, एसएलएस, फ्रैगरैंस.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: जरूरी फैटी सिड्स.
सनस्क्रीन
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: औक्सीबेनजोन, फाथलेट्स.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: जिंकऔक्साइड, टाइटेनियम औक्साइड.
फाउंडेशन
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैराबेन, सल्फेट, सिंथैटिक कलर्स, फ्रैगरैंस.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: मिनरल औयल्स.
प्राइमर, लिपस्टिक ऐंड लिप प्रोडक्ट्स
हार्मफुल इनग्रीडिएंट्स: पैट्रोलियम डिस्टिलेट्स, फाथलेट्स, लेड.
यूजफुल इनग्रीडिएंट्स: कोकोनट औयल, मिनरल औयल, पिगमैंट.
ये भी पढ़ें- बड़े काम का है जेड रोलर