आजकल लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ चूका है. खासकर लड़कियां और महिलाएं अपने जीवन की छोटी से छोटी घटनाओं को कमरे में कैद करना नहीं भूलतीं. पहनावा नया हो या हेयरस्टाइल या फिर मेकअप, वे अपनी खूबसूरती को बेहतरीन अंदाज में तस्वीरों में उतारने के लिए दिन में कई कई बार सेल्फी लेती दिख जाती हैं. पर याद रखें खुद की परफेक्ट सेल्फी लेना कोई छोटी बात नहीं है. लाइटिंग से ले कर बेहतर एंगल और साथ ही अच्छे मेकअप के अंदाज भी आने चाहिए तभी आप एक परफेक्ट सेल्फी क्लिक कर सकेंगी.

कई दफा ऐसा भी होता है जब आप आईने में तो बेहद हसीं नजर आती हैं मगर जब जब सेल्फी लेती है तो चेहरे पर कुछ अबनॉर्मल सा नजर आता है. कभी चेहरे पर दाग धब्बे तो कभी नैन नक्श का अजीबोगरीब दिखना. वहीं सेल्फी की पोज भी वैसी नहीं आती जैसी हम लेना चाहते हैं. ऐसा अमूमन ज्यादातर लड़कियों के साथ होता है. ऐसे में जरुरी है कि आप मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे आइडियाज के बारे में जानें जिन की मदद से एक परफेक्ट सेल्फी क्लिक कर सकें.

इस सन्दर्भ में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल कुछ टिप्स बताती हैं;

1- सेल्फी के लिए जरुरी हेल्दी और ग्लोइंग स्किन

अगर अंदर से आप की स्किन हेल्दी और फ्रेश है तो आप का मेकअप भी उभर कर आएगा. दरअसल मेकअप सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन पर बेहतर नजर आता है. स्किन टाइप के मुताबिक आप एक अच्छे क्लींजर, एक्सफोलिएटर और मॉइस्चराइज़र को कस्टमाइज़ करें ताकि आप को सेल्फी से पहले हाईलाइटर की जरूरत न पड़े.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...