Holi Special: अरोमा थेरेपी और नेचुरल तरीकों से स्किन को रखें होली-प्रूफ

रंगो के त्यौहार होली फेस्टिवल खेलने के ख्याल के साथ ही सभी को हार्ड केमिकल युक्त रंगों को हटाने के तरीकों के बारे में चिंता अधिक सताने लगती है, और होली के एक्ससिटेमेंट कई लोगो के लिए फीकी पड़ जाती है. हालांकि इस साल सभी होली खेलने को लेकर अधिक सतर्क हैं लेकिन फिर भी लोग अपने परिवार के लोगो के साथ या फिर अपने बेहद ख़ास मित्रों के साथ होली मिलान का कार्यक्रम बना रहे हैं और  अपने निकट और प्रियजनों के साथ होली खेलने के लिए तैयार हैं.

आजकल होली खेलने और होली के रंग उतारने के लिए लोगो के पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं, जैसे की  नेचुरल, इको-फ्रेंडली, होममेड और अरोमाथैरेपी आधारित रंगों और स्किन और  बालों से रंग छुटाने के लिए भी कई नेचुरल विकल्प मौजूद है. ऐसे में सिल्वर लाइन सलोन एंड मेकओवर्स की सौंदर्य एक्सपर्ट पूर्णिमा गोयल, ऐसे ही कुछ विकल्प इस्तेमाल करने के तरीके बता रही हैं, आईये जाने की कैसे आप थोड़े ही बदलाव और सावधानियों के साथ होली मिलन की अपनी स्पिरिट को दुगना कर सकते हैं और अपनी स्किन और बालों की सुरक्षा सकते हैं.

स्किन पर होली के रंग का प्रभाव

जैसा की सभी जानते हैं की रसायन युक्त रंग स्किन और बालों पर बुरी तरह से प्रतिक्रिया करते हैं, जिससे स्किन और बालों पर एक रासायनिक परत चढ़ जाती है.  और इस समस्या के चलते स्किन और स्कैल्प  संवेदनशील हो  सकती है और साथ ही  खुजली, चकत्ते आदि की समस्या भी हो सकती है. बेहद संवेदनशील और डिहाइड्रेट स्किन वाले लोग या थायराइड या पायरोसिस जैसी समस्या से जूझ रहे है अथवा किसी भी तरह के हार्मोनल असंतुलन से परेशान लोगो को  होली खेलने से बचना चाहिए . यदि फिर भी, उन्हें खेलने का मन है तो वो  रंगो के विपरीत असर को दूर करने के लिए अपने स्नान के पानी में टी ट्री  या लैवेंडर के तेल की बूंदों को मिला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: ऐसे पाएं दोमुंहे बालों से छुटकारा

स्किन में बढ़ाएं पोषण

प्री होली और पोस्ट होली स्किन केयर के लिए आप अपने शरीर पर बादाम के तेल अप्लाई कर सकते हैं, यह विटामिन ई से भरपूर होता है और कठोर रंगों के खिलाफ एक सुरक्षा प्रदान करते हुए आपकी स्किन के स्वास्थ्य और पोषण को बढ़ाता है. अगर आपके पास बादाम का तेल नहीं है, तो आप इसे जैतून के तेल या नारियल के तेल से बदल सकते हैं, जो आपकी स्किन की बनावट और टोन को बढ़ाने के लिए अच्छा है. अपने बालों को कोट करना मत भूलिए, साथ ही स्कैल्प भी.

स्किन की सुरक्षा हो खास

होली चूँकि ओपन में खेली जाती है तो स्किन टैनिंग, सन बर्न जैसी समस्याएं बेहद कॉमन होती हैं, इसलिए ज़रूरी है की आप स्किन को मोएस्ट्राईस रखने के साथ ही सन प्रोटेक्शन क्रीम का इस्तेमाल करें, आप वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगा सकते हैं.  अपने होंठों और स्किन के लिए आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं. इसके अलावा, सुनिश्चित करें कि आप अपनी पलकों और आंखों के नीचे के क्षेत्र में भी पेट्रोलियम जेली लगाएं. जैसा कि आप सूती कपड़ों में पूरी तरह से ढके रहते हैं, ऐसे में आपको अपने नाखूनों की सुरक्षा भी करनी चाहिए, नाखूनों पर दो रंगों के नेल पेंट और तेल लगाने के साथ ही उन्हें भी रंगों से बचा सकते हैं.

स्कैल्प का ध्यान रखें कुछ ऐसे

आमतौर पर होली खेलने के बाद लोग बालों और स्कैल्प से रंग हटाने के लिए कई बार अपने बालों को शैम्पू करना पसंद करते हैं और ऐसा करते हुए  अपनी स्कैल्प को भी  रगड़ते हैं, इसके साथ ही बालों से रंग उतारने के लिए ब्लीच लगा लेते हैं , लेकिन इन तरीकों से रंग खोपड़ी या बालों से नहीं निकलते,  ब्लीच की परत के नीचे सील हो जाते हैं. रंग के साथ रसायनों के अति प्रयोग में और फिर ब्लीच का इस्तेमाल स्कैल्प को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में  बालों का असमय सफेद होना , रूखी स्किन आदि की समस्या भी उत्पन हो जाती है.  आप ध्यान रखे की शैम्पू का इस्तेमाल हमेशा उसे डाईलयूट करके ही करें और कंडीशनर को आप बालों पर लगाएं ना के जड़ो पर या स्कैल्प पर लगाएं.

स्किन पर नमी बनाएं रखने के खास उपाय

इसके अतिरिक्त स्किन को क्लीन करते हुए स्किन को हाइड्रेट रखना और नमी बना कर चलना बहुत ज़रूरी है , आप स्क्रब्स या सोपी फेस वाश का इस्तेमाल ना करते हुए घर पर बने फेस पैक लगाएं और उसे ही ड्राई हनी पर हल्के हाथो से दूध लगाते हुए उतारें , आप इसमें स्क्रबिंग का इफ़ेक्ट डालते हुए पपीते के बीज, शीआ सीड्स मिक्स करते हुए स्क्रब बना सकते हैं और स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं , साथ ही कच्चे दूध में नींबू का रस डाले , इसे अपनी स्किन पर हल्के से लगाएं. नींबू, दूध और नारियल का दूध प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करते हैं और स्किन से रंग हटाने के लिए सबसे सुरक्षित और आसान विकल्प हैं. आप अरोमाथेरपी की भी मदद ले सकते हैं और जोजोबा तेल का 1 बड़ा स्पून या लैवेंडर और फिर  चमेली के तेल की 2 बूंदों के साथ मिला कर इसका इस्तेमाल कर सकते है , यह करने से होली के दौरान भी आपकी स्किन की नमी बरकरार रहेगी और सन -बर्न- आदि स्किन की परेशानियों से आप बचे रहेंगे साथ ही यह नेचुरल पैक्स आपकी स्किन की  नमी आदि  के स्तर को बनाये रखेंगे.

ये भी पढ़ें- Holi Special: बालों को दें नैचुरल केयर

स्किन की पूरी सुरक्षा इस तरह

अब स्किन को फूलप्रूफ प्रोटेक्ट करने के साथ ही आप थोड़ा आराम कर सकते हैं और फिर एक अच्छे सैलून और स्पा में जाकर अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए  नेचुरल मैनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर स्पा और लिम्फेटिक ड्रेनेज मसाज के लिए जा सकते हैं ,  जो न केवल आपको आराम देगी , बल्कि detoxify भी करेगी . आप एक फुल-बॉडी स्पा का विकल्प भी चुन सकते हैं, खासकर चॉकलेट स्पा आपके लिए सबसे अच्छा हो सकता है, और आहार के लिए  आप फलों और रसों को अपनी डाइट में अच्छी मात्रा में शामिल करें.

200 की कीमत के इन कलरफुल आईलाइनर से पाएं ब्यूटीफुल आंखें

आजकल बिजी लाइफस्टाइल में चाहें कौलेज गर्ल्स हो या महिलाएं मेकअप के लिए लाइनर और लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. वहीं मार्केट में लाइनर में भी कईं वैरायटी आ गई है. आजकल लाइनर के लिए अलग-अलग कलर मार्केट में पौपुलर हैं. आप चाहें तो उन्हें पार्टी हो या औफिस या कहीं घूमना हो इन आइलाइनर को लगाकर अपनी खूबसूरत आंखों को एक नया लुक दे सकते हैं, लेकिन कुछ लोग सोचते होंगे कि कलरफुल आइलाइनर महंगे आते होंगे. पर आज हम आपको 200 रूपए की कीमत में 4 आईलाइनर के बारे में बताएंगे, जिसे आप मार्केट या औनलाइन से आसानी से खरीद सकते हैं.

1. लैक्मे इंस्टा ब्लू आईलाइनर (Lakme Insta Eye Liner, Blue)

अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहें हैं और आपका आउटफिट ब्लू है तो ये लाईनर आपके लिए परफेक्ट है और अगर आप कोई सिंपल आउट्फिट पहन रहें हैं तो ये आपके फेस को ब्राइट लुक भी देगा. ये आपको दुकानों में 118 या 120 में आसानी से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- गरमी में औयली बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 4 शैम्पू, कीमत 200 से भी 

2. लैक्मे इंस्टा आई लाइनर, ग्रीन (Lakme Insta Eye Liner, Green)

अगर आप लाईनर के लिए ग्रीन यानी हरा रंग ट्राई करें. इसका गहरा हरा कलर लंबे समय तक रहेगा. साथ ही वौटर प्रूफ की वजह से अगर आपको पसीने में लाईनर खराब होने का डर है. साथ ही यह लगाते समय सूख जाता है. इसे आप मार्केट से 120 रूपए में मिल जाएगा.

3. लैक्मे इंस्टा आई लाइनर, गोल्डन (Lakme Insta Eye Liner, Golden)

शादी या पार्टी में अक्सर लोग गोल्डन का पैटर्न जरूर रखते हैं. गोल्डन कलर आपको रौयल लुक देने का काम करता है. इसीलिए लैक्में का गोल्डन कलर आईलाइनर आपके लुक को भी एक रौयल लुक देगा. ये आईलाइनर आपको मार्केट से 120 रूपए से आसानी से मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें- समर में ट्राय करें ये 4 फेस मास्क, कीमत सिर्फ 100 रूपए

4. ब्लू हैवन कलर मैट आईलाइनर (Blue Heaven Color Matte Eyeliner)

अगर आप ब्लू हैवन के प्रौडक्टस का इस्तेमाल करते हैं तो ब्लू हैवन का कलर मैट आईलाइनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ब्लू हैवन का ब्राउन आईलाइनर आप कौलेज या कहीं घूमने के लिए ट्राई कर सकती हैं. ये आपको मार्केट या औनलाइन 95 रूपए में खरीद सकते हैं.

5 Tips: कैसे चुनें सही फेस क्रीम

जब स्किन की जरूरत के अनुसार फेस क्रीम का प्रयोग नहीं होता है तो फेस पर क्रीम का प्रयोग करने के बाद भी फेस पर मनचाहा ग्लो नहीं आता है. अत: स्किन की बेहतर देखभाल के लिए स्किन की जरूरत के अनुसार ही फेस क्रीम का प्रयोग करना चाहिए.

नेचर्स ब्यूटी की मेकअप ऐक्सपर्ट मानसी गुप्ता कहती हैं कि वैसे तो हर फेस क्रीम का दावा होता है कि 1 या 2 हफ्तों में चेहरे में निखार देखने को मिलेगा, पर सही फेस क्रीम का प्रयोग न करने से फेस पर निखार की जगह नुकसान ज्यादा देखने को मिलता है. स्किन के कई प्रकार होते हैं. जैसे सैंसिटिव स्किन, ड्राई स्किन, औयली स्किन, कौंबिनेशन स्किन. चेहरे पर ग्लो पाने के लिए स्किन के हिसाब से ही फेस क्रीम का प्रयोग करें.

1. जैसी स्किन वैसी क्रीम

मानसी गुप्ता कहती हैं कि फेस क्रीम भी स्किन की ही तरह कई तरह से बनी होती है. इस में मौइस्चराजर वाली फेस क्रीम, ग्लिसरीन वाली फेस क्रीम, विटामिन सी वाली फेस क्रीम, ऐंटीऔक्सीडैंट के साथसाथ फेस क्रीम अब ओटमील और अमीनो पेप्टाइड्स वाली क्रीम भी मिलने लगी है. संवेदनशील त्वचा के लिए मौइस्चराइजर फेस क्रीम का प्रयोग करें. यह स्किन को लचीला बना कर उसे हैल्दी और फ्रैश दिखाने में मदद करती है. चेहरे पर आ रही  झुर्रियों को भी कम करने में मदद करती है.

ये भी पढ़ें- 10 टिप्स: सर्दियों में ऐसे दें लिप्स को नमी और शाइन

ड्राई स्किन के लिए ग्लिसरीन युक्त फेस क्रीम लाभकारी होती है. यह त्वचा को अंदर से बाहर तक हाइड्रेट और मजबूत बनाती है. इस का उपयोग करने से त्वचा का रूखापन दूर होता है. ग्लिसरीन फेस क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करती है. यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी बेहतर होती है. विटामिंस और ऐंटीआक्सीडैंट क्रीम भी स्किन को हैल्दी बनाने का काम करती है.

2. मौइस्चराइजर और फाउंडेशन

मानसी गुप्ता कहती हैं कि अगर फेस की स्किन ड्राई होने के साथसाथ दानेदार भी हो तो मौइस्चराइजर और फाउंडेशन युक्त क्रीम का प्रयोग करें. यह चेहरे के दागधब्बे छिपाने का काम काफी अच्छी तरह करती है. यह क्रीम स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाती है. यह क्रीम स्किन को केवल सौफ्ट ही नहीं बनाती, बल्कि स्किन के मौइस्चर और शाइनिंग को बरकरार रखते हुए धूप से भी सुरक्षित रखती है. इस में मौइस्चराइजर और फाउंडेशन दोनों के फायदे होते हैं. जब इसे लगा कर मेकअप करती हैं, तो फेस पर शाइनिंग तो आती ही है, यह मेकअप को चेहरे पर लंबे समय तक भी टिकाने का काम करती है.

यह क्रीम प्राइमर, मौइस्चराइजर, फाउंडेशन, ट्रीटमैंट, कंसीलर और सनस्क्रीन का काम एकसाथ करती है.

बीबी क्रीम से स्किन सौफ्ट होती है और उस पर स्पौट भी नहीं दिखते हैं. अगर स्किन पर काफी कीलमुंहासे हैं या वह औयली है तो बीबी क्रीम का इस्तेमाल न करें.

बीबी क्रीम में मल्टीपल न्यूट्रिशंस होते हैं, जिस से स्किन को कई तरह से फायदा मिलता है. फेस के रंग को ठीक करने के लिए सीसी क्रीम का प्रयोग किया जाता है. सीसी यानी कलर करैक्शन क्रीम. यह क्रीम फेस के कलर को निखारने का काम करती है. यह फेस की हर समस्या को दूर करते हुए चेहरे की रंगत को एकसमान बनाने का काम भी करती है. अगर फेस पर काफी कीलमुंहासे हैं, तो सीसी क्रीम का प्रयोग बेहतर रहता है. अगर स्किन काफी ड्राई है तो यह क्रीम लगाने से पहले मौइस्चराइजर जरूर लगा लें.

3. फेस के लिए जरूरी सनस्क्रीन

मानसी गुप्ता कहती हैं कि सीसी क्रीम फेस की स्किन को सेमी मैट और शाइनिंग देती है, तो बीबी क्रीम फेस स्किन को मैट, मौइस्चराइज और शाइनिंग देती है. सीसी क्रीम का टैक्स्चर बीबी क्रीम की तुलना में हलका होता है. बीबी क्रीम अच्छे बेस का काम करती है और यह रोजाना के लुक को निखार देती है. सीसी क्रीम उन के लिए है, जिन की त्वचा में लालिमा की समस्या होती है. बीबी और सीसी दोनों ही क्रीमें त्वचा के साथ अच्छी तरह ब्लैंड हो जाती हैं और फेस को एकसमान कोमल और चमकदार रंगत देती हैं.

4. सनस्क्रीन 2 तरह का होता है

20 एसपीएफ युक्त क्रीम में कैमिकल बेहद कम होता है, जबकि कैमिकल सनस्क्रीन में 20 से ज्यादा एसपीएफ होता है. इस में काफी ज्यादा मात्रा में कैमिकल होता है. जितना ज्यादा एसपीएफ होगा उतना ही ज्यादा कैमिकल होगा. भारत में यूवी किरणें ज्यादा खतरनाक स्तर की नहीं होती हैं, इसलिए यहां कम कैमिकल वाले सनस्क्रीन का इस्तेमाल काफी होता है. ज्यादातर महिलाओं के लिए 25 से 30 एसपीएफ काफी होता है. फेस की स्किन के रखरखाव के लिए नाइट क्रीम का प्रयोग करना भी जरूरी होता है.

5. फेस स्किन को हैल्दी बनाने के टिप्स

– हैल्दी स्किन के लिए फेस के मेकअप को हटाना जरूरी होता है. मेकअप हटाने के लिए अच्छे मिल्क क्लींजर का प्रयेग करें. मिल्क क्लींजर से दिनभर की गंदगी को कौटन से साफ करें. इस के बाद चेहरे को अच्छे फेस वाश से धोएं.

– फेस की स्किन को सही रखने के लिए सप्ताह में 2 बार स्किन को अच्छी तरह ऐक्सफौलिएट करें. इस से स्किन पोर्स में से गंदगी निकल जाती है. इस से ऐक्ने और पिंपल्स कम होंगे. अगर फेस पर पहले से पिंपल्स हों तो उन्हें बचा कर चेहरे को स्क्रब करें.

ये भी पढ़ें- पलकों को बनाएं घना

– पूरे दिन की थकान और स्ट्रैस अंडरआई एरिया में दिखती है. इसीलिए बहुत जरूरी हो जाता है कि आंखों की खास देखभाल की जाए. इस के लिए बैस्ट क्वालिटी की आई क्रीम या जैल से आंखों की मसाज करें. इस के अलावा बादाम तेल या औलिव औयल से हलके हाथों से आंखों की मसाज करें.

– फेस को सुंदर बनाने के लिए लिप केयर जरूरी होती है. इसलिए रोजाना रात को होंठों पर बादाम तेल या घी लगा कर सोएं. इस से वे काले नहीं होंगे पिंक बने रहेंगे.

– फेस के लिए नाइट क्रीम बेहद जरूरी होती है. स्किन टाइप के हिसाब से नाइट क्रीम मिलती है. इसे लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है. स्किन का टैक्स्चर बेहतर होगा और रंगत एकजैसी हो जाएगी.

जानें क्या है खूबसूरत लिप्स का राज 

खूबसूरत सोफ्ट लिप्स हर महिला चाहती है. लेकिन बदलता मौसम हमारी स्किन की तरह हमारे लिप्स को भी ड्राई बना देता है. जिसके काऱण चाहे हम घर पर हो, या फिर बाहर हमारा फोकस हमेशा हमारे रूखे व फटे लिप्स पर ही केंद्रित होकर रह जाता है. जिसके कारण न तो हमें खुद को निखारने का मन करता है और न ही निहारने का. बस हरदम अपने फटे होठों को छूछू कर ही परेशान होते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानती हैं कि चेहरे के मुकाबले लिप्स पर डॉयनेस सबसे ज्यादा क्यों होती है. इसका कारण है कि शरीर के बाकी हिस्सों के मुकाबले लिप्स में आयल ग्लैंड्स नहीं होते हैं, जिसके कारण ये जल्दी ही डॉयनेस की गिरफ्त में आ जाते हैं. और इनमें हीलिंग प्रोसेस भी काफी देरी से होता है, जिसके कारण ड्राई व फटे लिप्स की प्रोब्लम को ठीक होने में थोड़ा समय लगता है.

अकसर हम सब यही मानते हैं कि फटे व ड्राई लिप्स की प्रोब्लम सिर्फ सर्द हवाओं के कारण होती है, जबकि ऐसा नहीं है. क्योंकि इसके लिए सिर्फ सर्द व शुष्क हवाएं ही नहीं बल्कि सूर्य की हानिकारक किरणें व खराब व सस्ते लिप प्रोडक्ट्स भी जिम्मेदार होते हैं . इसलिए भूलकर कर लिप्स पर सस्ते ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें.

जानें और भी कई कारणों के बारे में– 

– बारबार लिप्स पर जीभ लगाना .

– लंबे समय से लिप्स पर मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करना.

– दवाइओं का साइड इफेक्ट

– बदलता मौसम

– ज्यादा मसालेदार खाना खाना आदि.

ये भी पढ़ें- होममेड काजल से बनाएं आंखों को खूबसूरत

बता दें कि अगर आप अपने लिप्स की केयर नहीं करेंगे तो ये धीरेधीरे ड्राईनेस , फ्लैकी , इन पर लाइनें आने लगेगी, सूजन व कई बार तो इनसे खून भी आने लगता है. ऐसे में इनकी केयर बहुत जरूरी है. इसलिए समस्या ज्यादा बड़े इससे पहले ही केयर कर लें. एक्सपर्ट्स भी यही सलाह देते हैं कि अगर ड्राई लिप्स की प्रोब्लम है तो आप केमिकल वाले लिपबाम का इस्तेमाल कम ही करें, क्योंकि ये आपके लिप्स को कुछ देर के लिए ही आराम देने का काम करेंगे, ऐसे में आप कुछ खास , इजी एंड टाई एंड टेस्टेड रेमेडीज का इस्तेमाल करके ड्राई व फटे लिप्स की समस्या से निजात पा सकती हैं. जानते हैं इस बारे में कोस्मोटोलोजिस्ट पूजा नागदेव से.

लिप्स को एक्सफोलिएट जरूर करें 

जब भी आपके लिप्स ड्राई , क्रैक व उन पर पपड़ी बनने लगे,  जिसके कारण काफी दर्द महसूस होता है. ऐसे में आप स्किन की तरह लिप्स को भी एक्सफोलिएट जरूर करें. इससे लिप्स से डेड स्किन सेल्स रिमूव होने के साथसाथ लिप्स पर एक स्मूद लेयर आ जाएगी. इसके लिए आप थोड़ी सी चीनी लेकर उसमें कुछ बूंदें शहद ,चुटकी भर सेंधा नमक व  घी डालकर उससे लिप्स पर सर्कुलर मोशन में स्क्रबिंग करें. फिर गीले टिश्यू पेपर, टोवेल से लिप्स को क्लीन करें. इसके बाद लिप्स पर ओलिव आयल, कोकोनट आयल से मसाज करके उन्हें मोइस्चर प्रदान करें.  आप मार्केट में मिलने वाले लिप्स को एक्सफोलिएट करने वाले प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.  इससे लिप्स से डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी. ध्यान रखें कि लिप्स को  एक्सफोलिएट करने वाले प्रोडक्ट में विटामिन इ आयल, शीया बटर, जोजोबा आयल, कोकोनट बटर, एवोकाडो आयल जैसे इंग्रीडिएंट जरूर हो.

नौरिशमेंट है जरूरी 

नेचुरल लिप बाम आपके लिप्स को आराम देने के साथसाथ मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं. क्योंकि इसमें वेजिटेबल आयल, बटर  जैसे इंग्रीडिएंट होते हैं, जो लिप्स के लिए सेफ माने जाते हैं. आप मॉइस्चराइजिंग लिप कलर का इस्तेमाल करने से बचें. खासकर सिलिकोन बेस्ड लिप  मैट कलर का  , जो भले ही आपके लिप्स पर लंबे समय तक स्टे करते हैं , लेकिन उन्हें ड्राई बनाने का भी काम करते हैं. साथ ही खुशबूरहित लिप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथ आप लिप्स पर दालचीनी, सिट्रस , मिंट, पेपरमिंट जैसी चीज़ों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे लिप्स ड्राई होने के साथ आपके लिप्स की स्तिथि और ज्यादा खराब हो सकती है. इसलिए लिप्स के लिए नेचुरल इंग्रीडिएंट्स ही बेस्ट हैं . और अगर कोई ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करें भी तो देखें कि उसमें ज्यादा केमिकल्स का इस्तेमाल न किया हुआ हो.

ये भी पढ़ें- हर्बल टी से रोकें हेयर फौल, जानें यहां

नौरिश विद किचन इंग्रीडिएंट 

शरीर के अन्य जगहों के मुकाबले लिप्स पर कम अवरोध कार्य होते हैं , जिससे उसकी सुरक्षा की खास जिम्मेदारी हमारी ही होती है. और हमें उन्हें ज्यादा हवा, सर्दीगर्मी से बचाने की जरूरत होती है. ऐसे में किचन इंग्रीडिएंट्स जिसमें बटर, वैक्स विद एसेंशियल आयल, वेजिटेबल फ्लेवर , नेचुरल आयल आदि मिला हो वो स्किन के लिए बहुत ही बेहतरीन लिप बाम और लिप पौलिश का काम करेंगे. इसके लिए आप कोको बटर, शहद, ओलिव आयल, ग्लिसरीन, आलमंड आयल को अच्छे से मिक्स करके उसमें नेचुरल फ्रैग्रैंस के लिए वनीला और एसेंशियल आयल जैसे ऑरेंज आयल और लैवेंडर आयल को ऐड कर सकते हैं. इससे आपके लिप्स नौरिश भी होंगे और उन्हें कोई नुकसान भी नहीं पहुंचेगा.

5 टिप्स : सेंधा नमक के इस्तेमाल से पाएं बेदाग स्किन

क्या आप जानती हैं, सेंधा नमक एक बेहतरीन ब्यूटी प्रोडक्ट है. आप इसका इस्तेमाल स्क्रब के रूप में कर सकती हैं. ये स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाता है. ये पूरी तरह नेचुरल है. इसके इस्तेमाल से डेड स्क‍िन तो साफ हो ही जाती है और साथ ही ब्लैकहेड्स भी दूर होते हैं. आइए जानते हैं, रूप निखारने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल  कैसे करते हैं.

1. आलमंड औयल

अगर आपकी स्क‍िन ड्राई है तो सेंधा नमक और आलमंड औयल का ये मिश्रण आपके लिए काफी फायदेमंद रहेगा. आप चाहें तो एप्सम सौल्ट में बादाम के तेल की या फिर जैतून के तेल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं. इससे चेहरा तो साफ हो ही जाएगा, साथ ही चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी.

ये भी पढ़ें- मेकअप हाईलाइटर का है जमाना

2. शहद

गर्मियों के लिहाज से ये बेहतरीन स्क्रब है. शहद टैनिंग दूर करने का काम करता है और साथ ही स्किन के नेचुरल मौइश्चर को लौक भी करता है. इस स्क्रब को सप्ताह में दो बार लगाकर आप खूबसूरत, बेदाग स्किन पा सकते हैं.

3. लेमन स्‍क्रब

सेंधा नमक में कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें. इसे चेहरे पर गोलाई में घुमाकर लगाएं. सप्ताह में दो बार इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से मुंहासे, डेड स्क‍िन, ब्‍लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स आसानी से साफ हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- समर ट्रैंड: इस गरमी ट्रैंड में रहेंगे ये 9 मेकअप टिप्स

4. ओटमील

सौल्ट और ओटमील का स्क्रब औयली स्क‍िन वालों के लिए बेहतरीन है. ओटमील और सेंधा नमक को अच्छी तरह मिला लें और इसमें नींबू का रस, बादाम का तेल मिक्स कर लें. इस मिश्रण को गोलाई में चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं. उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

5. नेल्स का पीलापन हटाने के लिए

नेल्स का पीलापन हटाने के लिए सेंधा नमक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. नाखूनों से पीलापन का हटाने के लिए पानी में सेंधा नमक डालकर उसमें हाथों को डुबोएं. ऐसा करने से नाखूनों के पीलापन  जल्द से जल्द छूट जाता है.

इन 5 टिप्स से स्किन पोर्स का रखें ख्याल

अगर त्‍वचा पर पोर्स न हों तो हमारी त्‍वचा सांस नहीं ले पाएगी. दरअसल हमारे चेहरे की त्‍वचा के रोम छिद्र ही बता सकते हैं कि हमारी त्‍वचा कितनी स्‍वस्‍थ्‍य है. इसके साथ ही बुढ़ापे की निशानी भी हमारे स्किन पोर्स से ही पता चलती है. यह बताया जाता है कि अगर आपके चेहरे पर बड़े रोम छिद्र हैं तो आप बूढी होने लग गई हैं. इसलिए अगर आप को खिली और स्‍वस्‍थ्‍य त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही उसका ख्‍याल रखना शुरु कर दें.

1. ब्‍लैकहेड हटाना : गंदगी से चेहरे पर ब्‍लैकहेड हो जाता है, जो अगर न हटाया गया तो पूरे चेहरे पर धब्‍बा छोड़ जाता है. इसको हटाने के लिए चेहरे को स्‍टीम करना चाहिये और उंगलियों से उसे दबा कर निकालना चाहिये. इसके आलावा आप घरेलू नुस्‍खे जैसे, बेकिंग पाउडर या फ्रूट पील का प्रयोग कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- झुर्रियों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

2. बंद पोर्स को खोलें : धूल और तेल एक साथ मिल कर आपकी स्‍किन में ब्‍लैकहेड जैसी समस्‍या पैदा करते हैं. इसलिए इस समस्‍या को दूर करने के लिए आपको हर दो घंटे में अपना चेहरा पानी से धोना चाहिये. इससे तेल और गंदगी साफ होगी और साथ में स्‍किन पोर्स भी खुलेंगे.

3. स्‍क्रब करे : आपको हफ्ते में 2-3 बार अपने चेहरे को स्‍क्रब करना चाहिये. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपके चेहरे पर ब्‍लैकहेड हैं या नहीं. इस विधि को अपनी रूटीन में शामिल कर लें जिससे चेहरे पर गंदगी न जमे और ब्‍लैकहेड न बने.

4. टोनर न भूलें : स्‍क्रबिंग के बाद चेहरे पर टोनर लगाना नहीं भूलना चाहिये क्‍योंकि स्‍क्रबिंग से स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं और बड़े हो जाते हैं. इसलिए इस खुले हुए पोर्स को छोटा करने के लिए टोनिंग करें.

ये भी पढ़ें- घर पर बना सकती हैं फेसवाश, जानें कैसे

5. स्‍किन को सांस लेने दें: जब आप कंपैक्‍ट आदि से अपने बढ़े पोर्स को बंद करने के लिए इस सब कौस्‍मैटिक का प्रयोग करती हैं, तो एक बात आप भूल जाती हैं. आपकी स्‍किन अच्‍छे से सांस ले सके उसके लिए जरुरी है कि कम से कम मेकअप किया जाए. पाउडर लगाने से स्‍किन ब्‍लौक हो जाती है.

वेडिंग सीजन में जानें हेयर रिमूवल क्रीम के फायदे

महिलाएं त्योहारों में अपने बैस्ट लुक में नजर आना चाहती हैं और स्किन पर मौजूद अनचाहे बालों की वजह से बिंदास हो कर कुछ भी नहीं पहन पाती हैं. ऐसे में वे इन्हें हटाने व फ्लॉलेस स्किन पाने के लिए हर एक उपाय करती हैं. इतना ही नहीं हाथों व पैरों पर मौजूद बालों से छुटकारा पाने के लिए घंटो पार्लर में बैठ अपने पैसे व समय दोनों की बर्बादी करती हैं, लेकिन डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम आपके समय और पैसे दोनों की बचत करती है और अपना काम मिनटों में करती है. साथ ही यह हेयर रिमूवल क्रीम आपकी खूबसूरती घटाने वाले अनचाहे बालों की छुट्टी ही नहीं करती, बल्कि आपकी स्किन को सौफ्ट और चमकदार भी बनाती है ताकि हर कोई आप की स्किन का कायल बन जाए और आप की खूबसूरती को निहारता रह जाए.

हेयर रिमूविंग उत्सवी माहौल में व्यस्त होने की वजह से स्किन को हेयर फ्री करना ध्यान ही नहीं रहता है. लेकिन अब टेंशन की नहीं है, क्योंकि डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल है आपके पास, जिसने घर पर ही हेयर रिमूविंग को बना दिया है एकदम ईजी. ताकि आप हेयर क्लीन करें कभी भी कहीं भी. हेयर रिमूवल के तरीके तो बहुत हैं लेकिन हम कहेंगे कि हेयर रिमूवल क्रीम से बेहतर कोई नहीं है.

1. स्किन निखारे

हेयर रिमूवल क्रीम आपके अनचाहे बालों को बड़े ही शानदार तरीके से साफ करती है साथ ही यह क्रीम आपकी स्किन के लिए एकदम सुरक्षित है, क्योंकि यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह हर स्किन टाइप के लिए बनी है. यह सिर्फ आपके बालों को ही नहीं हटाती, बल्कि स्किनटोन को निखारती भी है.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में इन नेचुरल टिप्स से रखें होठों का ख्याल

2. काम शुरु मिनटों में

फेम हेयर रिमूवल क्रीम बड़े ही निराले अंदाज से अपना काम करती है. यह क्रीम बालों में मौजूद प्रोटीन को तोड़ देती है और इससे बाल कमजोर हो कर आसानी से निकल जाते हैं साथ ही इसका स्किन पर कोई नकारात्मक असर भी नहीं होता है. जहां वैक्स से हेयर रिमूव करने के लिए आप को वैक्स गरम करने का इंतजार करना पड़ता है वहीं इस क्रीम को खोला, लगाया और साफ कर दिया. यह अपना काम मात्र 3 से 6 मिनट में कर देती है और आपकी स्किन को फेयर व सौफ्ट बनाती है.

3. खोई रंगत लौटाए

महिलाएं वर्किंग हों या घरेलू अकसर धूप की चपेट में आ ही जाती हैं और टैनिंग का शिकार बन जाती हैं. ऐसे में उनकी स्किन की सुंदरता कहीं खो जाती है और स्किन बेजान व बेरंग सी नजर आने लगती है, लेकिन फेम हेयर रिमूवल क्रीम आपकी इन तीनों समस्याओं को दूर करती है और स्किन को सौफ्ट व ब्राइट बनाती है ताकि आप दिखें सबसे जुदा.

4. न कटने का डर न जलने का

पार्लर में काम करने वाले कई बार अनट्रेंड भी होते हैं जो हेयर रिमूव करते वक्त गरम वैक्स से आपका हाथ जला देते हैं तो वहीं रेजर से स्किन पर कट भी लग जाते हैं, ऐसे में अगर आपके लिए हेयर रिमूव करने का कोई सबसे सुरक्षित साधन है, तो वह सिर्फ डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल क्रीम ही है. जिसे हर स्किन टाइप के लिए बनाया गया है साथ ही यह कैमिकल फ्री है.

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन मेकअप टिप्स

5. हाईजीन में नंबर वन

जब हेयर रिमूव करते वक्त हाईजीन की बात आती है, तो ऐसे में डाबर फेम फेयरनेस नेचुरल हेयर रिमूवल क्रीम का जवाब नहीं है, क्योंकि पार्लर में भारी भरकम भीड़ होती है और ऐसे में जल्दीजल्दी क्लाइंट को निपटाने के चक्कर में वहां हाईजीन का उतना ध्यान नहीं रखा जाता है, जितना कि रखा जाना चाहिए, जबकि हेयर रिमूवल क्रीम को आप मनमुताबिक कभी भी कहीं भी इस्तेमाल कर सकती हैं और यह हाईजीन का भरपूर ख्याल रखती है.

6. कई गुणों से भरपूर

– यह क्रीम कई वैरिएंट्स में उपलब्ध है- रोज (सैंसिटिव स्किन टाइप), गोल्ड (सभी प्रकार की स्किन), सैंडल (ड्राई स्किन) और टरमरिक (औयली स्किन के लिए).

– केवल 3 से 6 मिनट में अपना काम करे साथ ही यह डर्मैटोलौजिकली और क्लीनिकली टैस्टेड है.

– इसमें है फेयरनेस प्रौपर्टीज, जो अंडरआर्म्स, बिकिनी लाइन व हाथों व पैरों  के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें- पौल्यूशन से स्किन को दूर रखने के लिए ट्राय करें ये 5 फेशियल

अब ड्राय स्किन को कहें बायबाय

सर्दियों में ड्राई स्किन महिलाओं के लिए मुसीबत बन जाती है. रूखी और बेजान स्किन चेहरे की खूबसूरती छीन लेती है. उस में नमी बरकरार रखने के लिए मौइस्चराइजर का इस्तेमाल बेहद जरूरी है. बेहतर मौइस्चराइजर स्किन को रूखेपन से तो बचाता ही है, साथ ही उस की चमक को भी बरकरार रखता है. स्किन ड्राई होने से बचाने के लिए आप हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.

क्यों है फायदेमंद

हिमालया नरिशिंग स्किन क्रीम स्किन के रूखेपन को हटा कर चेहरे को पूरा दिन मौइस्चराइज रखती है. इस की खास बात यह है कि इसे हर तरह की स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. यह क्रीम ऐलोवेरा, इंडियन कीनो ट्री, इंडियन पेनीवर्ट जैसे पौष्टिक तत्त्वों के मिश्रण से बनी है.

ऐलोवेरा अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. इस में पौलीसैकराइड होता है, जो स्किन को हाइड्रेट, मुलायम, मौइस्चराइज रखने के साथसाथ उसे ग्लो भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें- सर्दी में बालों को दें हीलिंग पावर

इंडियन कीनो ट्री में ऐस्ंट्रिजैंट प्रौपर्टीज होती हैं, जो चेहरे पर टौनिक का काम करती है. इस से स्किन की रंगत में निखार आता है.

इंडियन पेनीवर्ट और विंटर चेरी में मौजूद स्किन केयर और स्किन कंडीशनिंग प्रौपर्टीज स्किन में सुधार लाती हैं और उसे बेहतर बनाने में मदद करती हैं. इस से ओपन पोर्स, स्किन टैनिंग जैसे समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.

यह मौइस्चराइजर स्किन को सर्दियों की शुष्क हवा से बचाता है और उसे लंबे समय तक नमी प्रदान करता है.

कैसे करें इस्तेमाल

– जब भी मौइस्चराइजर लगाएं पहले चेहरा साफ कर लें. इस का इस्तेमाल दिन में 2 बार कर सकती हैं.

– यदि आप की स्किन अधिक ड्राई है तो इस का इस्तेमाल रात को भी कर सकती हैं.

– इस क्रीम को मेकअप से पहले भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस से चेहरा लंबे समय तक मौइस्चराइज्ड रहेगा.

ये भी पढ़ें- नए साल में बिना किसी सर्जरी के पाएं नया लुक

DIY टिप्स से दूर भगाएं शरीर की बदबू

आज अधिकांश महिलाएं अपने फेस की स्किन को तो खूबसूरत बनाने के लिए प्रयास करती हैं, जिसके लिए बाथरूम शेल्वस व अपनी मेकअप किट में फेसवाश, मॉइस्चराइजर, एक्सफोलिएटर्स व स्किन की केयर के विभिन ब्यूटी ट्रीटमेंट्स रखती हैं.  लेकिन शरीर से आने वाली दुर्गंध के प्रति ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं.  जिससे उन्हें अपने फ्रैंड्स व अपनों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. खासकर अब जब गर्मियों की  शुरुवात हो गई है तो शरीर से ज्यादा पसीना आने के काऱण दुर्गंध आने लगती है. ऐसे में जरूरी है कि वे स्किन के साथसाथ शरीर के आने वाली दुर्गंध पर भी ध्यान दें, ताकि उनकी ओवरआल पर्सनालिटी निखर कर आ सके.

बता दें कि पसीना आना एक सामान्य सी स्तिथि है, जो शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी माना जाता  है. क्योंकि पसाने के जरिए शरीर से विषैले प्रधर्त  बाहर जो निकलते हैं और साथ ही शरीर को ठंडक भी पहुंचती है. लेकिन समस्या तब उत्पन होती है जब हमारी त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया पसीने में मौजूद प्रोटीन को तोड़ना शुरू करते हैं , जिसके कारण शरीर से बदबू आनी शुरू हो जाती है, जिसके कारण हमें दूसरों के सामने खड़े होने में शर्मिंदगी महसूस होने लगती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी किचन में ही कुछ ऐसी चीजें हैं , जिन्हें इस्तेमाल करके आप शरीर की दुर्गंध से निजात पा सकते हैं.  तो जानते हैं इस बारे में स्किनवर्क्स की फाउंडर नेहा जुनेजा से.

1. लेमन जूस 

लेमन जूस विटामिन सी में रिच होने के कारण न सिर्फ आपको हाइड्रेट रखने का काम करता है बल्कि आपके पाचन तंत्र को ठीक रखने के साथसाथ आपके वजन को भी तेजी से कम करता है. यही नहीं बल्कि आपकी स्किन को भी ग्लोइंग बनाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लेमन जूस स्किन के पीएच लेवल को कम करके उन बैक्टीरिया को मारने का काम करता है, जो शरीर में बदबू पैदा करने का काम करते हैं. इसके लिए आप आधे नींबू को काटकर उसे अपनी अंदरआर्म्स में 2 – 3 मिनट तक रब करें , फिर ड्राई होने के साथ साफ पानी से क्लीन करें. या फिर कटे हुए नींबू पर थोड़ा सा नमक लगाकर उससे अंदरआर्म्स को 10 मिनट तक आराम से रब करें. फिर साफ पानी से क्लीन करें. ऐसा आपको हफ्ते में 4 बार करना होगा. इससे आपको पसाने की बदबू से निजात मिलेगा.

ये भी पढ़ें- फ्रूट हेयर पैक: ऐसे बनाएं बालों को घने, मजबूत और खूबसूरत

2. टी 

चाय में मौजूद टैनिन्स स्किन को ड्राई रखकर पसीने से होने वाली दुर्गंध को कम करने का काम करते हैं. इसके लिए आप थोड़े से पानी को अच्छे से उबाल कर उसमें ग्रीन टी को डालकर थोड़ा और उबालें. फिर इसे ठंडा कर छानकर स्वेटिंग प्रोन एरिया पर अप्लाई कर 5 से 10  मिनट के बाद साफ पानी से क्लीन कर लें. या फिर आप 1 लीटर पानी को उबाल कर उसमें 2 टी बैग्स को डालकर 10 मिनट के लिए उसे रेस्ट करने के लिए छोड़ दें. फिर इस सोलूशन को  अपने नहाने के पानी में डालकर इससे नहाएं. ऐसा हफ्ते में  अगर आप  2 – 3 बार करेंगी तो इससे आपको पसीने की बदबू से निजात मिलेगा.

3. बेकिंग सोडा 

बेकिंग सोडा त्वचा के पीएच लेवल में बदलाव लाकर बैक्टीरिया ग्रोथ को होने से रोकता है.  जिससे शरीर से आने वाली दुर्गंध कंट्रोल होती है. इसके लिए आप बेकिंग सोडा को अंदरआर्म्स व अपने पैरों की उंगलियों के बीच लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. और फिर हाथों की मदद से ही क्लीन कर लें.  इससे ये मोइस्चर को ट्रैप करके आपकी अंदरआर्म्स व पैरों से आने वाली दुर्गंध को कम करने का काम करेगा. यहां तक की आप एक कप पानी में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसे स्प्रे बोतल में डालकर रोजाना स्वेटिंग वाली जगह पर अप्लाई कर सकते हैं . इससे आपके कपड़ों पर दाग न लगे, इसके लिए इसे लगाने के बाद पहले ड्राई होने दें. अगर आप बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा में कॉर्नस्ट्रॉच मिलाकर इसके पाउडर को भी एफ्फेक्टेड एरिया पर अप्लाई करते हैं तो इससे भी पसीने से आने वाली दुर्गंध कंट्रोल होती है.

4. टोमेटो जूस 

टमाटर में एस्ट्रिंजेंट और एन्टिओक्सीडैंट्स प्रोपर्टीज होने के कारण ये अतिरिक्त पसीने वाली ग्रंथि के सताव के साथसाथ शरीर की सतह से बैक्टीरिया को भी हटाने में सक्षम होता है . इसके लिए आप टमाटर के रस में कपड़े को डुबोकर उसे अपने शरीर की उन जगहों पर लगाएं,  जहां से दुर्गंध आती हो. इससे पोर्स बंद होने के साथसाथ अतिरिक्त मात्रा में निकलने वाले पसीना में भी कमी आती है. इस प्रक्रिया को आपको हफ्ते में 2 बार दोहराने पर ही असर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये 5 फेस पैक

5. एप्पल साइडर विनेगर 

इसमें एसिडिक प्रोपर्टीज होने के कारण ये शरीर से विषाक्त रोगाणुओं को नस्ट करने का काम करता है. इसके लिए आप एप्पल साइडर विनेगर में कॉटन बाल्स को डिब करके उसे आर्मपिट्स , पैरों व उंगलियों पर लगाकर आधा घंटे के लिए लगा छोड़ दें. इससे त्वचा पर पनपने वाले बैक्टीरिया नष्ट होने से दुर्गंध भी कम होगी. इस तरह आप घर पर ही शरीर से आने वाली दुर्गंध को दूर कर पाएंगे.

पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए ट्राय करें ये 5 फेस पैक

बेदाग स्किन की चाह हर महिला रखती है. मगर यदि चेहरे पर एक भी पिंपल आ जाए तो सुंदरता में कमी आ जाती है. पिंपल्स दूर करने के लिए महिलाएं न जाने कितने प्रयास करती हैं पर रिजल्ट कोई खास नहीं निकलता. मगर अब आप को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आप को कुछ ऐसे होममेड फेस पैक की जानकारी दे रहे हैं, जो चेहरे पर दिखाई देने वाले दागों व जिद्दी पिंपल्स को जड़ से खत्म कर आप को देंगे चमकती-दमकती स्किन.

क्यों होते हैं मुंहासे

वैसे तो मुंहासों की समस्या तैलीय त्वचा पर ज्यादा होती है, लेकिन आजकल हरकोई मुंहासों से परेशान रहता है. इस का कारण है खराब लाइफस्टाइल, हारमोनल बदलाव और गलत व जल्दीजल्दी कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स चेंज करना.

मुंहासे तब होते हैं जब स्किन के रोमछिद्रों में तेल व डैड स्किन इकट्ठी हो जाती है. यह मुंहासों का कारण बनती है. असल में सीबम औयल स्किन के रोमछिद्र में उत्पन्न होता है. सीबम खराब सैल्स को रोमछिद्र से बाहर लाने में मदद करता है, जिस से नए सैल्स बनते हैं. मगर कई बार हारमोंस की गड़बड़ी के कारण सीबम औयल ज्यादा मात्रा में बनने लगता है, जिस से रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और मुंहासे हो जाते हैं. ऐक्नों से छुटकारा पाने वाले फेस पैक

1. ऐलोवेरा व नीबू का कौंबिनेशन

ऐलोवेरा में ऐंटीऔक्सीडैंट गुण होने के कारण यह डैमेज स्किन की रिपेयर करता है. विटामिन सी, ई और जिंक की मौजूदगी मुंहासों को खत्म करने के साथसाथ दागधब्बों को हटाने का भी काम करती है, जिस से स्किन क्लीयर व स्मूद नजर आती है.

ये भी पढ़ें- ड्राई स्किन के लिए ट्राय करें ये फेस मास्क

कैसे अप्लाई करें

थोड़े से ऐलोवेरा जैल में 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिला कर उसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट लगा रहने दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करने से आप को मुंहासों से छुटकारा मिल जाएगा.

2. आमंड मिल्क और एग व्हाइट पैक

अंडे के सफेद भाग में ऐस्ट्रिंजैंट प्रौपर्टीज होती हैं, जो औयल कंट्रोल करने में मदद करती हैं. इस की हीलिंग प्रौपर्टीज मुंहासों के दागों को हटाने में भी मददगार होती हैं. बादाम मिल्क स्किन को नरिश करने का काम करता है.

कैसे अप्लाई करें

सब से पहले 2 बड़े चम्मच बादाम मिल्क में अंडे का सफेद भाग और 1 छोटा चम्मच नीबू का रस मिला कर मिश्रण तैयार करें. फिर इसे चेहरे पर अप्लाई कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर कुनकुने पानी से चेहरे को धो लें. इस पैक को हफ्ते में 2 बार अप्लाई कर के आप बेहतर रिजल्ट पा सकती हैं.

3. संतरे के छिलकों का पैक

यह सीबम सीक्रेशन को कंट्रोल करने के साथसाथ कोलोजन के उत्पादन को भी बढ़ाता है. यह डैमेज स्किन की भी रिपेयर करता है. इस में रैटीनौल की मौजूदगी नई कोशिकाएं बनाने के साथसाथ मुंहासों को दूर करने में भी मददगार होती है.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच सूखे संतरे के छिलकों के पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाएं. पेस्ट गाढ़ा हो. फिर उसे चेहरे पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में हलके हाथों से मसाज कर पानी से चेहरे को साफ कर पाएं कुछ ही हफ्तों में बेदाग स्किन. इस पैक को हफ्ते में 2 बार जरूर अप्लाई करें.

4. ऐप्पल साइडर विनेगर और हनी पैक

ऐप्पल साइडर विनेगर में अल्फा हाइड्रौक्सी ऐसिड होने के कारण यह डैड स्किन सैल्स को रिमूव करने के साथसाथ रोमछिद्रों को खोलने का भी काम करता है, जिस से मुंहासों की समस्या कंट्रोल होने के साथसाथ स्किन का पीएच लैवल भी मैंटेन रहता है.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच ऐप्पल साइडर विनेगर में 2 छोटे चम्मच ग्रीन टी, थोड़ी सी चीनी व 1 छोटा चम्मच शहद मिला कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर चेहरे पर लगाएं. 5 मिनट बाद चेहरे को कुनकुने पानी से धो लें. मिनटों में ग्लोइंग स्किन तो पाएंगी ही, साथ ही मुंहासों से भी छुटकारा मिलेगा. हफ्ते में इस पैक को चेहरे पर 1 बार जरूर अप्लाई करें.

ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी सर्दियों में स्किन ड्राई

5. दही और मुलतानी मिट्टी का पैक

दही में लैक्टिक ऐसिड होने के कारण यह स्किन के टैक्स्चर को इंप्रूव कर उसे स्मूद बनाता है. मुलतानी मिट्टी में पिंपल्स को कंट्रोल करने के गुण होते हैं.

कैसे अप्लाई करें

1 बड़े चम्मच मुलतानी मिट्टी में 2 बड़े चम्मच दही मिला कर पैक तैयार करें. फिर इस पैक को चेहरे पर अप्लाई कर थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. आप का चेहरा क्लीयर दिखने के साथसाथ ग्लोइंग भी नजर आएगा. इस पैक को हफ्ते में 2-3 बार अप्लाई करें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें